कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज की लव स्टोरी होगी OTT पर रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर आजकल लगातार इनके ऊपर चल रहे केस को लेकर न्यूज़ में हैं। इनके साथ हर बात एक्ट्रेस जैकलीन का नाम भी सामने आता है। कई फिल्म निर्माता सुकेश और जैकलीन की लव स्टोरी के ऊपर फिल्म बनाने के लिए इंटरेस्टेड हैं ।

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज की लव स्टोरी होगी OTT पर रिलीज़ 

Advertisment

कई सारे प्रोडूसर्स और मेकर्स इनकी इस कंट्रोवर्सी के ऊपर एक स्टोरी लिखने का सोच रहे हैं और आईडिया सोच रहे हैं। ये इसके ऊपर वेब सीरीज या फिर फिल्म बनाना चाहते हैं। सुकेश ने जैकलीन को भी वादा किया था कि यह इनको एक सुपरवुमेन के ऊपर फिल्म दिलवाएंगे। सुकेश अच्छे से जानते थे कि जैकलीन आजकल ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं कर रही हैं और इनको काम की जरुरत है और इसी का फायदा इन्होंने उठाया। यह प्रोजेक्ट काफी बड़े बजट का होने वाला था कम से कम 500 करोड़ के आसपास का।

जैकलीन और सुकेश की कौन सी फोटो हुई वायरल?

सुकेश चंद्रशेखर चेन्नई में लगभग 4 बार जैकलीन फर्नांडीज से मिले थे और इन मुलाकातों के लिए उनके लिए एक निजी जेट की व्यवस्था भी की थी। फोटो में सुकेश चंद्रशेखर अभिनेता के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जैकलीन तस्वीरों में खुश दिख रही है और यह तस्वीरें एक मिरर सेल्फी लेते हुए है। सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीरें इसी साल के अप्रैल-जून महीने में क्लिक की गई थी। चित्र आईफोन 12 प्रो का उपयोग करके क्लिक किए गए हैं, और यह वही उपकरण है जिसका उपयोग चंद्रशेखर द्वारा कॉन को एक्जीक्यूट करने के लिए किया गया था, जिसके लिए उन्होंने इज़राइली सिम कार्ड खरीदा था।

कौन हैं कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर?

32 साल की उम्र के सुकेश कानून के गलत पक्ष पर काम कर रहे हैं ताकि वह करोड़पति बनने के अपने सपने को साकार कर सके। 18 साल का होने से पहले ही, सुकेश ने एक सरकारी अधिकारी के रूप में लोगों को ठगना शुरू कर दिया और इसके कारण 2007 में एक नाबालिग के रूप में उसकी गिरफ्तारी हुई। चंद्रशेखर और उनकी पत्नी का नाम 19 करोड़ के पोंजी घोटाले में भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 450 से अधिक निवेशकों को ठगा था।

Advertisment

चंद्रशेखर बॉलीवुड हस्तियों को ठगने के लिए भी कुख्यात हैं, मशहूर हस्तियों के करीब आने के लिए एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिसके कारण जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही इसके दायरे में आ गई हैं।


न्यूज़