Jacqueline Fernandez's Vikrant Rona : ग्लोबल लेवल पर भारत को गर्व महसूस कराएगी जैकलीन की नई फ़िल्म

author-image
Swati Bundela
New Update

जैकलीन फर्नांडिस की नई फ़िल्म


हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म के एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए फिल्म की पूरी जानकारी शेयर की और कैप्शन में लिखा ," हैड एन अमेजिंग टाइम शूटिंग फॉर माय फर्स्ट साउथ फिल्म वेंचर विद @किछासुदीप इन #VikrantRona। थैंक यू @shaliniartss और @जैक_मंजूनाथ_ फॉर द वॉर्म वेलकम एंड अमेजिंग हॉस्पिटैलिटी ।

जैकलीन का पहली साउथ फिल्म का अनुभव

अपने इंस्टाग्राम पर जैकलीन फर्नांडिस ने नई फिल्म और पहली साउथ फिल्म को अनाउंस करते हुए बताया कि किच्छा सुदीप के साथ काम कर का उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था और वह इसे जिंदगी भर याद रखूंगी। उन्होंने @anupsbhandari को अगली बार मिलने पर चेस के टफ गेम के लिए तैयार रहने के लिए कहा।

जैकलीन ने बताया कि विक्रांत रोना का पूरा सेट बहुत अच्छी तरह बनाया गया था। साथ ही उन्होंने पूरी टीम को थैंक यू कहा और बताया कि विक्रांत रोना ग्लोबल लेवल पर भारत को गर्व महसूस कराएगी।

फिल्म में जैकलीन का किरदार


हर कोई जैकलीन की नई फ़िल्म में उनके किरदार के बारे में जानने के लिए उत्सुक है और शायद इसलिए फिल्म मेकर्स ने इस उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए जैकलीन के किरदार पर कोई क्लैरिटी नहीं दी है। इसलिए जैकलीन के फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

यह फिल्म बहुभाषी है मतलब इसमें दो से ज्यादा भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो 14 भाषाओं में 55 देशों में रिलीज होगी। फिल्म में जैकलीन और किच्छा सुदीप के साथ साथ निरूप भंडारी और नीता अशोक भी देखने को मिलेंगे।
एंटरटेनमेंट