Jacqueline Fernandez New Song: जैकलीन इंटरनेशनल स्टार मिशेल मोरोन के साथ कर रही हिंदी सांग

author-image
Swati Bundela
New Update


जैकलीन काफी समय से अपने काम को लेकर इतनी एक्टिव नहीं हैं और कई चीज़ों में फसी हुई थीं। इनके और सुकेश चंद्रशेखर के केस को लेकर यह काफी समय से न्यूज़ में हैं। सुकेश के साथ इनकी फोटो भी वायरल हुई और सुकेश ने इनको कई लाखों के गिफ्ट भी दिए थे। कल ही सुकेश ने एक स्टेटमेंट भी दिया और कहा कि इन्होंने जैकलीन को सभी गिफ्ट प्यार के तौर पर दिए थे और इसलिए जैकलीन को इस केस में न घसीटा जाए।

Advertisment

इसके आबाद आज जैकलीन ने इनके नए गाने को लेकर सभी को न्यूज़ दी। इन्होंने बताया कि यह इंटरनेशनल स्टार और 365 डेज फिल्म के एक्टर मिशेल मोरोन के साथ जल्द ही एक नया गाना लेकर आने वाली हैं। इस गाने का इन्होंने पहला पोस्टर रिलीज़ करके सभी को यह खुशखबरी दी।

क्या है जैकलीन फर्नांडेज का नया प्रोजेक्ट?

एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नांडीस के साथ यह इंटरनेशनल एक्टर मिशेल मोरोन का इंडिया में पहला प्रोजेक्ट होगा और इसको लेकर यह बहुत एक्साइटेड भी हैं। यह एक वीडियो सांग है और इसके गाने को टोनी कक्कर और नेहा कक्कर साथ में गाने वाले हैं और इस गाने का नाम है "मुड़ मुड़ के"। यह जैकलीन और मिशेल का पहला साथ में प्रोजेक्ट है और इनका गाने का पोस्टर काफी हॉट बनाया गया है। इस गाने का टीज़र इसी महीने 8 फरवरी को रिलीज़ कर दिया जाएगा।

फैंस का जैकलीन और मिशेल के नए सांग को लेकर क्या रिएक्शन है?

मिशेल मोरोन मोरोन ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "इंडिया मैं आ रहा हूँ"। मिशेल मोरोन के फैंस इनके इस गाने को लेकर कुछ खास खुश नज़र नहीं आए। फैंस का 365 के एक्टर मिशेल से कहना है कि प्लीज यह गाना टोनी कक्कर के साथ मत करो। 

Advertisment

वहीँ जैकलिन फ़र्नांडीस लम्बे समय बाद किसी प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं। काफी समय से इनकी पर्सनल लाइफ में दिक्कतों के कारण से यह परेशान थीं और इन्होंने सभी से ब्रेक माँगा था और अंडरस्टैंडिंग तरीके से रहने को कहा था। इसके लिए इन्होंने खास तौर पर इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और लिखा था कि अभी इनका वक़्त थोड़ा मुश्किल चल रहा है और यह थोड़ा वक़्त और सपोर्ट चाहती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से सभी ने जैकलीन को सपोर्ट किया और बधाइयां दी। 


एंटरटेनमेंट न्यूज़