Jacqueline Fernandez On Online Trolling: फिटनेस को लेकर टॉक शो "शेप ऑफ़ यू" लेकर आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की सबसे पहली गेस्ट एक्ट्रेस जैकलीन रही। सेलिब्रिटी के फिटनेस, वैलनेस व वर्कआउट को लेकर राज़ खोलता यह टॉक शो में, काफी दिनों से सुर्खियों में रही जैकलीन फर्नांडीज ने प्राइवेसी को लेकर बात, ईटिंग इशू, डिसिप्लिन की लेकर बात की।
जैकलीन से पूछा गया कि जब कोई सोशल मीडिया के जरिए उनकी प्राइवेसी में दखल देता है, आपके बारे में झूठ लिखता है तो कैसे डील करती है? आईए जानते है उनका जवाब-उन्होंने बताया जितना उन्होंने इतने सालों से सीखा है उसके मुताबिक इन सब चीज़ो से प्रभावित होकर खुद को कभी गलत नहीं समझना चाहिए। अपना आपा ना खोएं ना ही खुद को उनके जैसा बनाने की कोशिश करें। "कभी कभार सोशल मीडिया पर कुछ रैंडमली भी लिखने के बाद वह वॉर का रूप ले लेती है और आपको पता भी नहीं चलता"।
शो में जैकलीन ने सोशल मीडिया को लेकर क्या सलाह दी?
जैकलीन ने कहा सोशल मीडिया पर व्यक्ति बहुत जल्दी और आसानी से ट्रोल हो जाता है। उसे बहुत जल्द गलत इंसान साबित कर दिया जाता है जो उस व्यक्ति को मेंटली काफी परेशान कर देता है। ऐसे में खुद को कमज़ोर और गलत महसूस ना करें। दुखी ना होए, हमेशा पॉजिटिव सोचे और मस्त रहे"।
जैकलीन किस कंट्रोवर्सी को लेकर घिरी हुई थी?
जैकलीन 200 करोड़ की जबरन वसूली ही अहम गवाह है कारण वह उस कॉनमैन सुकेश को डेट कर रही थी। सुकेश ने जैकलीन को काफी महंगे गिफ्ट्स दिए थे जिसमें 4 पर्शियन बिल्लियाँ और एक घोड़ा, पोर्श कार आदि शामिल थे। इसी के साथ फिल्में बच्चन पांडेय, अटैक, सर्कस, राम सेतु, विक्रांत रोना, आदि से कैमियो कर रही है।
सुकेश एक जबरन वसूली में शामिल एक करोड़पति है। उसने व्यवसायियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों जैसे जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से सैकड़ों करोड़ की उगाही की। इस मामले में अभी जांच चल रही है और इन्वेस्टीगेशन एजेंसी कई बार जैकलीन को बुला भी चुके हैं।
इससे पहले जैकलीन को मनी लॉन्डरिंग के केस में पूंछ तांछ के लिए बुलाया गया था और घंटों इनसे सवाल जवाब किए गए थे। यह तिहाड़ जेल से कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर कॉल किया करते थीं।