Advertisment

Jacqueline Fernandez Quits Nagarjuna Movie: जैकलीन फर्नांडीज अब नागार्जुन के साथ "The Ghost" फिल्म नहीं करेंगी

author image
Swati Bundela
14 Jan 2022
Jacqueline Fernandez Quits Nagarjuna Movie:  जैकलीन फर्नांडीज अब नागार्जुन के साथ "The Ghost" फिल्म नहीं करेंगी



Advertisment

जैकलीन फर्नांडीज इस वक़्त अपनी लाइफ बहुत मुश्किलों से गुज़र रही हैं। इनका कहना है कि यह अब इस फिल्म को भी नहीं करेगी जो यह एक्टर नागार्जुन के साथ करने वाली थीं। इस फिल्म का नाम "The Ghost" है। कुछ समय पहले जैकलीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था और सभी से रिक्वेस्ट की थी कि वो अभी काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और वो इस में सभी का योगदान चाहती हैं।

Jacqueline Fernandez Quits Nagarjuna Movie

इस फिल्म के लिए जैकलीन को फाइनल किया गया था काजल अग्रवाल की जगह पर। यह फिल्म इसी साल रिलीज़ हो सकती है और एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण सत्ताऱू हैं। इस फ़िल्म के लिए पहले काजल को फाइनल किया गया था लेकिन अब वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके और हस्बैंड गौतम किटचू के पहले बच्चे को जन्म देंगी।

Advertisment

जैकलीन के लिए उनकी लाइफ अभी बहुत मुश्किलों भरी है। इनका माँ को किम फर्नांडीज को कुछ समय पहले बहरीन में दिल का दोहरा आ गया था और उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था। जैकलीन को सुकेश के केस में कई बार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पूंछ तांछ के लिए बुलाया है। यहाँ तक की जैकलीन को इंडिया से बाहर जाने से भी रोक कर रखा गया है। सुकेश ने 200 करोड़ रूपए का बड़ा स्कैम किया जब यह तिहार जेल में थे। 

सुकेश और जैकलीन की फोटो हुई थी वायरल

सुकेश चंद्रशेखर चेन्नई में लगभग 4 बार जैकलीन फर्नांडीज से मिले थे और इन मुलाकातों के लिए उनके लिए एक निजी जेट की व्यवस्था भी की थी। फोटो में सुकेश चंद्रशेखर अभिनेता के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जैकलीन तस्वीरों में खुश दिख रही है और यह तस्वीरें एक मिरर सेल्फी लेते हुए है। सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीरें इसी साल के अप्रैल-जून महीने में क्लिक की गई थी।

Advertisment

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज की लव स्टोरी होगी OTT पर रिलीज़

कई सारे प्रोडूसर्स और मेकर्स इनकी इस कंट्रोवर्सी के ऊपर एक स्टोरी लिखने का सोच रहे हैं और आईडिया सोच रहे हैं। ये इसके ऊपर वेब सीरीज या फिर फिल्म बनाना चाहते हैं। सुकेश ने जैकलीन को भी वादा किया था कि यह इनको एक सुपरवुमेन के ऊपर फिल्म दिलवाएंगे। सुकेश अच्छे से जानते थे कि जैकलीन आजकल ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं कर रही हैं और इनको काम की जरुरत है और इसी का फायदा इन्होंने उठाया। यह प्रोजेक्ट काफी बड़े बजट का होने वाला था कम से कम 500 करोड़ के आसपास का।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment