Jahangirpuri Bulldozer Viral Video: दिल्ली के जहांगीरपुरी एरिया में लोगों की ज़िंदगी नार्मल से कई बत्तर हो चुकी है। इन सबका कारण है हनुमान जयंती पर हुई दो रिलीजियस ग्रुप के बीच लड़ाई। जहांगीरपुरी में सभी जगह हैवी पुलिस और टेंशन एक आम बात बन गयी है।
आज 20 परिल को बात और बिगड़ गयी जब उस एरिया में बुलडोज़र पहुंची। इस बुलडोज़र ने कई लोगों की दुकाने और सालों से बने घर एक मिनट में मिट्टी कर दिए। ऐसा कहा गया है इन्होंने उन मकानों को तोड़ा है जो की इललीगल तरीके से बने हुए थे।
वायरल वीडियो में क्या नज़र आ रहा है?
दिल्ली के बीजेपी चीफ ने आर्डर दिया था कि शनिवार को हनुमान जयंती के दिन हुए वायलेंस के लिए जो भी लोग जिम्मेदार थे उनके इललीगल घरों को तोड़ दिया जाए। एक वीडियो कई जगह वायरल हो रही है जिस में एक महिला रोती हुई देखी जा सकती है जब उसकी आखों एक सामने बुलडोज़र ने उसक घर तोड़ा।
हनुमान जयंती के दिन क्या हुआ था?
हनुमान जयंती वाले दिन बीते शनिवार को हिन्दू और मुस्लिम ग्रुप में मतभेद हो गयी थी। दोनों ग्रुप में बीच बहुत लड़ाई हुई जिसके कारण से लगभग 9 लोगों को चोटें लगी थीं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में खुलकर छानबीन की है और 27 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है जिस में से 2 की उम्र 18 से कम है।
सुप्रीम कोर्ट ने बीच में आकर लगाया स्टे
जब यहाँ पर बनें इललीगल माकन तोड़े गए तब सुप्रीम कोर्ट ने बीच में आकर इस पर स्टे लगाया है और अब यह मामला गुरुवार को देखा जाएगा। उस एरिया के बीजेपी लीडर ने लड़ाई के बाद उन लोगों के घर तोड़ने को कहा था जो कि जहांगीरपुरी एरिया में अवैद्य रूप से निर्माण करके रह रहे थे और इन्होंने हिंसा में हिस्सा भी लिया।