Jalsa Trailer Out: विद्या बालन और शेफाली शाह की जलसा का ट्रेलर आउट

author-image
Swati Bundela
New Update


Jalsa Trailer Out: विद्या बालन कहानी और कहानी 2 जैसी मिस्ट्री थ्रिलर, फुल ऑफ़ सस्पेंस जैसी फिल्मो के लिए जानी है। उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस ऐसी फिल्मों को और भी रोमांचकारी बना देती है। इस शेरनी के साथ एक और  बेहतरीन अदाकारा शेफाली शाह जब यह दोनों मिल जाए तो  फिल्म तो पावर पैक और इंटरेस्टिंग तो  होगी ही। जब "जलसा" फिल्म के लिए इन दोनों का नाम सामने आया फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है।

Advertisment

जलसा का ट्रेलर देख कर क्या लग रहा है?

फर्स्ट लुक ऐसा है कि स्टोरी के बारे में ज़्यादा कोई आईडिया नहीं लगा पाएंगे जिससे फैंस की इस फिल्म को देखने की तड़प और बढ़ती जाए, बस इतना कह सकते है यह काफी इंटेंस ड्रामा होने वाला है। "जलसा" का टीज़र विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा -" Get Ready To Uncover A Story Within A story!
#JalsaOnPrime on 18th March, on @primevideon

जलसा की कहानी क्या है?

ट्रेलर काफी थ्रिलिंग और डार्क है, जिसमें विद्या बालन कोई मिस्ट्री रिवील करने की लगातार कोशिश कर रही है और काफी फ़्रस्ट्रेटेड है, वह किसी को इस स्टोरी पर तुरंत काम शुरू करने के लिए कह रही है और वही दूसरी तरफ शेफाली शाह सिचुएशन से भागते हुए नजर आए रही है। जलसा के डिस्क्रिप्शन में बताया है -" जीवन को बदलकर रख देने वाली एक घटना जिसने एक दूसरे से बिलकुल अलग दो महिलाओं को एक मोड़ पर लेकर खड़ा कर दिया, जिनमें से एक छुटकारा पाना चाहती है और दूसरी नफरत को पलना चाहती है।

इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है और टी-सीरीज और अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट, सुरेश त्रिवेणी ने मिलकर प्रोडूस किया है। इस फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह के इलावा मानव कॉल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इक़बाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, सूर्य कसीभटला, शफीन पटेल आदि एक्टर्स भी शामिल है। यह फिल्म 18 मार्च को अमेज़न वीडियो पर रिलीज़ होगी।

Advertisment










न्यूज़