Jalsa Trailer Out: विद्या बालन और शेफाली शाह दोनों ही बहुत टैलेंटेड एक्टर्स हैं। आज फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और यह फिल्म डायरेक्टली OTT पर ही रिलीज़ होने वाली है।
जलसा का ट्रेलर देख कर क्या लग रहा है?
इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट का है और सस्पेंस से भरा हुआ है। इस फिल्म में यह एक लड़की के एक्सीडेंट की कहानी सुलझाते हुए दिखे जिसका देर रात कार से एक्सीडेंट हो जाता है और वो मर जाती है। ट्रेलर के हिसाब से यह बच्ची शेफाली शाह की होती है। फिल्म में शाफेली के पति उनसे कहते हैं कि हमारी बच्ची आधी रात को घूम रही थी तब शेफाली कहती है इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी जान लेलो।
विद्या बालन जलसा फिल्म में क्या रोल प्ले कर रही हैं?
इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट के रूप में विद्या बालन दिखती हैं जो कि एक बहुत पॉपुलर जर्नलिस्ट होती है और इस केस को सुलझाने की कोशिश करती हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर 18 मार्च को रिलीज़ कर दी जाएगी।
विद्या बालन कहानी और कहानी 2 जैसी मिस्ट्री थ्रिलर, फुल ऑफ़ सस्पेंस जैसी फिल्मो के लिए जानी है। उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस ऐसी फिल्मों को और भी रोमांचकारी बना देती है। इस शेरनी के साथ एक और बेहतरीन अदाकारा शेफाली शाह जब यह दोनों मिल जाए तो फिल्म तो पावर पैक और इंटरेस्टिंग तो होगी ही। जब “जलसा” फिल्म के लिए इन दोनों का नाम सामने आया फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे।
इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है और टी-सीरीज और अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट, सुरेश त्रिवेणी ने मिलकर प्रोडूस किया है। इस फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह के इलावा मानव कॉल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इक़बाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, सूर्य कसीभटला, शफीन पटेल आदि एक्टर्स भी शामिल है।
“जलसा” का टीज़र विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा -”Truth is stranger than fiction" #JalsaOnPrime on 18th March, on @primevideon