/hindi/media/post_banners/1KCJ9sNUfcM5X74lnOJv.jpg)
महबूबा मुफ्ती हुई नज़रबंद: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Former Chief Minister Mehbooba Mufti) ने दावा किया कि वह अपने ही घर में नज़रबंद है। यही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार के राज्य में स्थिति सामान्य होने के दावों को फर्जी करार देते हुए एक ट्वीट शेयर किया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि वह नजरबंद हैं और प्रशासन के "सामान्य स्थिति के फर्जी दावों" का पर्दाफाश हो गया है। दरअसल मुफ्ती को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम की यात्रा के लिए अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं थी।
महबूबा मुफ्ती हुई नज़रबंद: ट्वीट कर के कहा सरकार "सामान्य स्थिति" के फर्जी दावे कर रही है
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ''भारत सरकार अफगानी लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती है, लेकिन जानबूझकर इन्हीं अधिकारों से कश्मीरियों को वंचित करती है। मुझे आज नजरबंद किया गया है क्योंकि प्रशासन के अनुसार कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है। यह सामान्य स्थिति बताने के उनके दावों की पोल खोलता है।''
https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1435120924475346945?s=20
मुफ्ती का यह आरोप तब आया है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि अधिकांश प्रतिबंधों में ढील दी गई है और क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ये ट्वीट अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर किया है। उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के परिवार को अंतिम संस्कार से वंचित करना मानवता के खिलाफ है और इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को दुख हुआ है। गिलानी के शव को उनके आवास के पास एक मस्जिद परिसर में स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था।