सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार से मिलने के बाद सदमे में जसलीन मथारू, अस्पताल में हुई भर्ती

author-image
Swati Bundela
New Update


जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक मौत से सभी सदमे में है। 2 सितम्बर को उनकी हार्ट अटैक से हुई मौत के गम से अबतक कोई उभर नहीं पाया है। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) शुक्ला की मौत के बाद उसकी माँ और शहनाज़ की हालत को देख के इतनी प्रभावित हो गई की उन्हें हॉस्टिपटल में भर्ती करना पड़ा।

Advertisment

आपको बता दे कि जसलीन मथारू ने शहनाज़ गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' में उनके साथ स्क्रीन शेयर किया था। उसके बाद से उनकी शहनाज़ के साथ अच्छी दोस्ती थी।

जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी माँ और शहनाज़ की हालत को देख हुई प्रभावित

जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्हें हॉस्पिटल के बैड पर देखा जा सकता है। वीडियो में जसलीन बता रही है कि वह सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर और उनके परिवार से मिलने के बाद वह वाकई में गहरे सदमे में है। यहाँ देखे उनका वीडियो।

Advertisment

जसलीन ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे वह बता रही थी कि जब वह सिद्धार्थ के घर गई थी और उसकी माँ और उसकी दोस्त शहनाज़ से मिली थी। 'यह उनके जाने का समय नहीं था' उन्होंने आगे कहा। यहाँ देखे पूरी वीडियो। सोशल मीडिया पर इस तरह अभिनेता की मौत से जुड़ी बाते बताने के लिए जसलीन को कई लोगो ने ट्रोल किया। कुछ लोगो ने कमेंट सेक्शन में लिखा "तुम भी मर जाओ"। इन घटनाओ के बाद से ही जसलीन को तेज़ बुखार है जिस कारण वह अस्पताल में भर्ती है।


एंटरटेनमेंट