Advertisment

अभिनेता जावेद हैदर की बेटी को फीस ना दे पाने के कारण हटाया गया ऑनलाइन क्लास से

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

अभिनेता जावेद हैदर की बेटी को उसके ऑनलाइन क्लास से हाल ही में हटाया गया था क्योंकि उसकी फीस वक़्त पर जमा नहीं हुई थी। इस कोविड के समय में पिछले साल से लेकर अब तक कई लोगों की के रोज़गार का नुक्सान हो चुका है। इसी दरमियान फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री के कलाकारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और इसको लेकर पिछले एक साल में कई कलाकारों ने खुलकर बात भी की है। अभिनेता जावेद हैदर को भी इस कोविड के दौर में काफी ज़्यादा आर्थिक तंगी से का सामना करना पड़ा है और अभी हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुल कर बात भी की है।

आठवीं कक्षा में पढ़ती है बेटी

अपने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में जावेद हैदर ने बताया कि कोविड करे कारण उनकी आर्थिक स्तिथि इतनी ख़राब हो गई थी कि वो अपनी बेटी के ऑनलाइन क्लास के फीस वक़्त पर जमा नहीं कर पाए और इस कारण उनकी बेटी को क्लास से हटा दिया गया था। उन्होंने ये भी बताया की पहले स्कूल ने 3 महीने के लिए फीस घटा दी थी लेकिन फिर भी उनको हर महीने 2500 रूपए तो जमा करने ही थे। इस काम को करने में वो हाल ही अक्षम रहे और इस कारण उनकी बेटी को क्लास से हटा दिया गया था।

Advertisment

बाद में पे की फीस

बेटी को क्लास से हटाए जाने के बाद जब हैदर ने स्कूल के प्रशाशन से बात की तो उन्हें ये कहा गया कि जब तक वो फीस जमा नहीं कर पाएंगे स्कूल उनकी कोई मदद नहीं कर पाएगा। इसके बाद हर तरह की कोशिश करने के बाद उन्होंने पैसों का इंतेज़ाम किया और फिर अपनी बेटी की फीस चुके तब जा कर उसे दोबारा क्लास में दाखिला मिला।

1973 में किया था डेब्यू

Advertisment

अभिनेता जावेद हैदर ने साल 1973 में फिल्मकार नासिर हुसैन की फिल्म "यादों की बारात" में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यू किया था। इसके बाद आगे भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

दूसरों से पैसे मांगना शर्मनाक लगा

अपने आर्थिक मुसीबतों के बारे में बात हुए आगे उन्होंने बताया कि किसी और से पैसे मांगने से उन्हें बहुत शर्म महसूस होती है और खासकर उन लोगों से जो इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है। उन्हें लगता है कि जब आप किसी से पैसे मानगो तो फिर वो इंसान आपको इग्नोर करने लगता है। उन्होंने ये भी बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन लोगों को कोई जल्दी कमा भी नहीं देता है जिसने पहले से किसी से उधार ले रखा है। इसलिए ऐसे परिस्थिति में वो सिर्फ अपने क्लोज फ्रेंड्स पर ही भरोसा कर सकते हैं जो इंडस्ट्री के नहीं हैं या फिर अपनी पत्नी के गहने और अपने घर को गिरवी रख सकते हैं।



न्यूज़
Advertisment