Advertisment

JEE (Main) के फर्स्ट राउंड में पाल अग्रवाल ने किया यूपी टॉप

author-image
Swati Bundela
New Update
जेईई मेन्स के फर्स्ट राउंड में पाल अग्रवाल ने किया यूपी टॉप : 17 साल की पाल अग्रवाल ने जेईई मेन्स के फर्स्ट राउंड में यूपी में टॉप किया है। उन्होंने जेईई मेंस के फर्स्ट राउंड में 99.9885046 पर्सेंटाइल हासिल की है। पाल अग्रवाल
Advertisment
गाजियाबाद की रहने वाली हैं और वो पिछले चार साल से जेईई की तैयारी कर रही हैं। JEE MAINS UP topper in hindi

Advertisment


नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने यह रिजल्ट्स सोमवार की शाम को जारी किए। जेईई मेन्स का फर्स्ट राउंड पिछले महीने हुआ था। फर्स्ट राउंड की टॉपर पाल अग्रवाल (Pal Aggrawal) के पिता विशाल अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मां राखी अग्रवाल साइक्लोजिस्ट हैं। JEE MAINS UP topper in hindi

Advertisment


पाल अग्रवाल ऐस्ट्रोनॉट (astronaut) बनना चाहती हैं और अपनी ग्रेजुएशन (graduation) को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (aerospace engineering) से पूरा करना चाहती हैं। ''आज हमारे घर में डबल सेलिब्रैशन हो रहा है, एक तो मैंने जेईई मेंस के फर्स्ट राउंड में टॉप किया है और दूसरा की आज वुमन डे है।'' सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल (Seth Anandram Jaipuria School) की छात्रा पाल अग्रवाल ने कहा।



पाल केबीपीवाई, फ्रेंच ओलंपियाड में भी सफलता हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा जिले के कुल सात छात्र-छात्राओं ने 99.9 से अधिक पर्सेंटाइल हासिल की है।
JEE MAINS UP topper in hindi
Advertisment