Advertisment

ज़िंदा लड़की को आग लगाने के बाद भी हँसा कातिल, कानून का डर नहीं

author-image
Swati Bundela
New Update
ankita kumari

इस शक्श की मुस्कुराती हुई वीडियो जैसे लोगों के दिलों में खंजर जैसी चुबी है। हंसी से साफ़ समझ आता है कि कैसे शाहरुख़ हुसैन नाम के इस मुजरिम को बिलकुल पुलिस का डर नहीं है और न ही अपने किये पर कोई शर्मिंदगी है।  

Advertisment

अंकिता कुमारी का केस अब सबके दिलों में आग लिए बैठा है और सभी बस इंसाफ के फैसला का इंतज़ार कर रहे हैं।  आम लोगों का कहना है कि इस शक्श के खिलाफ कड़ा फैसला न सिर्फ इस मुजरिम के लिए बाकि सभी के लिए भी एक मिसाल होना चाहिए ताकि कोई ऐसी दरिंदगी करने से पहले कई बार सोचे। 

पूरा मामला क्या है?

स्टाल्कर ने 23 अगस्त को लड़की के घर की खिड़की में से पेट्रोल डालकर आग लगायी जब वह अपने कमरे में सो रही थी। लड़के का नाम शाहरुख़ हुसैन है और इसने लड़की को ऑफर किया था और लड़की ने मना कर दिया था।  

Advertisment

पुलिस का कहना हैं कि कुमारी को हुसैन लम्बे समय से परेशान कर रहे थे।  दुमका के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस का कहना हैं कि "23 अगस्त को सुबह सुबह हुसैन ने खुदकी से इनके ऊपर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। अंकिता इसके बाद मदद के लिए भी चिल्लाई और हुसैन को भागते हुए देख लिया था।" अंकिता के इलाज के वक़्त रांची में इन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं। अंकिता ने मरते वक़्त अपने आखिरी शब्दों में कहा कि जैसे मैं तड़पी हूँ वैसे ही वो भी तड़प कर मरना चाहिए।   

कुमारी ने अपना मरने से पहले स्टेटमेंट पुलिस को दे दिया था और बताया कि हुसैन ने इनको फ़ोन लगाया था इस अटैक के 10 दिन पहले और अपना दोस्त बनने को कहा था।  इसके बाद 22 अगस्त को एक बार फिर से फ़ोन करके कुमारी को जान से मारने की धमकी दी थी अगर वो बात नहीं करती हैं तो।  इसके बाद कुमारी ने अपने पिता को इस धमकी के बारे में बताया था और  इन्होंने अगले दिन हुसैन के घरवालों से बात करने का प्लान बनाया था।  

कुमारी ने कहा जब इनकी आँख खुली तब यह चारों तरफ से आग में जल रही थीं और इन्होंने हुसैन को भागता हुआ देख लिया था। इसके बाद इनके माता पिता ने आग बुझाई और इनको अस्पताल लेकर गए थे। झारखण्ड हेल्थ मिनिस्टर बनना गुप्ता का कहना है कि "स्टेट गवर्नमेंट दुमका में लड़की के मर्डर को लेकर सीरियस हैं। मुजरिमों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएंगे।"

jharkhand Ankita Kumari
Advertisment