Advertisment

पत्रकार रुबिका लियाकत की मां का कोविड-19 के कारण निधन

author-image
Swati Bundela
New Update
रुबिका लियाकत की मां का निधन- रुबिका लियाकत एक जानी मानी पत्रकार हैं और एक हिंदी न्यूज़ एंकर भी हैं। ये फ़िलहाल ABP न्यूज़ में काम कर रही हैं और इन्होंने 2008 में न्यूज़ 24 में काम की शुरुवात की थी। ये उदयपुर से हैं और इन्होंने मुंबई से अपनी पढाई की थी।

Advertisment


इनकी माँ डॉ फातमा लियाकत का कोरोना के कारण निधन हो गया है। फातिमा ने इनकी माँ के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया जिस में लिखा था " माँ अब मेरे पास नहीं रहेंगी, माँ अब मुझ में ही रहेंगी "।

Advertisment


https://twitter.com/RubikaLiyaquat/status/1398382155592454144?s=09



 
Advertisment


कौन थी रुबिका लियाकत की मां ?



रुबिका लियाकत की मां, जो पेशे से वैज्ञानिक थीं और पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी थीं, ने राजस्थान के उदयपुर में अंतिम सांस ली। दिवंगत वैज्ञानिक के पति अमर लियाकत ने साझा किया, "फातमा ने इतना प्यार अर्जित किया कि हर धर्म का पालन करने वालों ने भक्ति के साथ प्रार्थना की।"
Advertisment




https://twitter.com/RubikaLiyaquat/status/1392482909773201409?s=09

Advertisment


12 मई को रुबिका ने इनके ट्विटर पर सभी के साथ शेयर किया था कि इनकी माँ को कोरोना हुआ है और उनकी इस बीमारी के खिलाफ जुंग चालू हो चुकी है और इन्हे अब सबकी दुआओं की जरुरत है।

Advertisment

माँ के निधन के बाद किस किस ने ट्वीट किया ?



कई मीडिया हस्तियों और राजनेताओं ने लियाकत के नुकसान के लिए वहां संवेदना व्यक्त की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, “आपकी मां के निधन के बारे में सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ है। कृपया आप और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें। आरआईपी।"



उद्यमी तहसीन पूनावाला ने लिखा, “प्रिय @RubikaLiyaquat, मुझे आपकी माँ के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मेरी गहरी गहरी संवेदना। इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलाही रजिउन"। पत्रकार मरिया शकील ने रुबिका लियाकत से शक्ति की प्रार्थना कीभाजपा विधायक तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की  ।
न्यूज़
Advertisment