New Update
/hindi/media/post_banners/yxzJClN7X2Efv1NpzRGK.jpg)
स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की आज शादी की 22वीं सालगिरह है : आज ही के दिन काजोल और अजय देवगन ने एक-दूसरे को चार सालों तक डेट करने के बाद, शादी रचाई थी। काजोल और अजय देवगन की शादी 24 फ़रवरी, 1999 को हुई थी। पहली बार एक-दूसरे से इन स्टार्स की मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी। Kajol and Ajay Devgn Anniversary in hindi
सोशल मीडिया पर अपनी 22वीं शादी की सालगिरह के मौके पर अजय देवगन ने एक बहुत ही अनोखे तरीके से काजोल को विश किया है। अजय देवगन ने अपने पोस्ट पर एक वाइन की बोतल की फोटो शेयर की है, इस वाइन की बोतल पर काजोल और अजय देवगन की फोटो छपी हुई है, जिसपर लिखा है- ‘Bottled in 1999’ Kajol and Ajay Devgn Anniversary in hindi
इसी के साथ काजोल ने भी अपने सोशल मीडिया हैन्डल के ज़रिए अजय देवगन के लिए लिखा - ''सर आप, बहुत अट्रैक्टिव हैं। इसलिए मैं आपको ऐसे ही देखती रहूँगी।'' पोस्ट में इस कैप्शन के साथ काजोल ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक बोट पर बैठी हुई हैं और सामने खड़े अजय को देख रही हैं। यह फोटो उनकी फिल्म यू एंड मी का है।
अजय देवगन और काजोल ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की थी। शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। मीडिया को अपने स्पेशल डे से दूर रखने के लिए इस कपल ने उनसे झूठ तक कहा था। जहां पर शादी होनी थी, उसका सही पता बताने के बजाए दोनों ने मीडिया को शादी का गलत वेन्यू बताया था। अजय देवगन और काजोल ने अपने कई इंटरव्यू में यह बात स्वीकार भी की है। Kajol and Ajay Devgn Anniversary in hindi
अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान मज़ाकिया होकर कहा था - ''काजोल और मैं अच्छे दोस्त थे, फिर एक दिन हमनें यह महसूस किया कि हमारा रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है। और हमनें फिर शादी करने का डिसाइड कर लिया। मैं हमारी शादी को बड़ा इशू नहीं बनाना चाहता था। इसलिए मैं अपने बेडरूम से निकला, घर की छत पर शादी की और फिर वापिस बेडरूम में आ गया।''
सोशल मीडिया पर अपनी 22वीं शादी की सालगिरह के मौके पर अजय देवगन ने एक बहुत ही अनोखे तरीके से काजोल को विश किया है। अजय देवगन ने अपने पोस्ट पर एक वाइन की बोतल की फोटो शेयर की है, इस वाइन की बोतल पर काजोल और अजय देवगन की फोटो छपी हुई है, जिसपर लिखा है- ‘Bottled in 1999’ Kajol and Ajay Devgn Anniversary in hindi
@itsKajolDpic.twitter.com/83t7eJFnyS
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 24, 2021
इसी के साथ काजोल ने भी अपने सोशल मीडिया हैन्डल के ज़रिए अजय देवगन के लिए लिखा - ''सर आप, बहुत अट्रैक्टिव हैं। इसलिए मैं आपको ऐसे ही देखती रहूँगी।'' पोस्ट में इस कैप्शन के साथ काजोल ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक बोट पर बैठी हुई हैं और सामने खड़े अजय को देख रही हैं। यह फोटो उनकी फिल्म यू एंड मी का है।
“And you sir, you’re very attractive. Therefore, I will stare at you!”
– Anonymous & Me@ajaydevgn#22years#stillgoing#grateful#laughingalwayspic.twitter.com/ZCwUeofdC2
— Kajol (@itsKajolD) February 24, 2021
अजय देवगन और काजोल ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की थी। शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। मीडिया को अपने स्पेशल डे से दूर रखने के लिए इस कपल ने उनसे झूठ तक कहा था। जहां पर शादी होनी थी, उसका सही पता बताने के बजाए दोनों ने मीडिया को शादी का गलत वेन्यू बताया था। अजय देवगन और काजोल ने अपने कई इंटरव्यू में यह बात स्वीकार भी की है। Kajol and Ajay Devgn Anniversary in hindi
अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान मज़ाकिया होकर कहा था - ''काजोल और मैं अच्छे दोस्त थे, फिर एक दिन हमनें यह महसूस किया कि हमारा रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है। और हमनें फिर शादी करने का डिसाइड कर लिया। मैं हमारी शादी को बड़ा इशू नहीं बनाना चाहता था। इसलिए मैं अपने बेडरूम से निकला, घर की छत पर शादी की और फिर वापिस बेडरूम में आ गया।''