kangana Ranaut नहीं भर पायी Tax, काम बंद होने के कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
कंगना रनौत ने कहा कि वो अपने पिछले साल के आधे टैक्सेज नहीं भर पायी हैं क्योंकि पिछले साल से ही सब काम बंद हैं। कंगना ने कहा कि हर एक इंसान के लिए वक़्त मुश्किल हो सकता है लेकिन हम साथ मिलकर मुश्किल वक़्त से भी ताकतवर हो सकते हैं।
Advertisment

कंगना ने इनकम टैक्स को लेकर क्या कहा ?


Advertisment
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भले ही में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली इनकम केटेगरी में आती हूँ लेकिन में काम न होने के कारण टैक्स नहीं भर पायी हूँ। ऐसा कंगना के साथ पहली बार हुआ जब ये अपने टैक्सेज नहीं भर पायी हैं। इनका कहना है कि ये इतना ज्यादा टेक्स भर्ती हैं कि इनकी 45 प्रतिशत इनकम टैक्स में ही चली जाती है। कंगना की फिल्म थलाइवा जल्दी ही थिएटर्स में आने वाली है और ये तेजस और मणिकर्णिका 2 की भी तैयारी कर रही हैं।

इस से पहले कंगना न्यूज़ में कब थीं ?

Advertisment

इस से पहले कंगना यामी गौतम के शादी के पोस्ट को लेकर न्यूज़ में थीं। शादी की यामी ने बहुत सारी फोटोज शेयर की जिस में से एक फोटो में यामी ने रेस कलर की सारी पहनी थी और हांथों में कलीरें और कंगन थे। फोटो के ऊपर एक्टर विक्रांत मेसी ने कमेंट किया ” प्योर एंड पाइस राधे माँ जैसे “। इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए कंगना ने लिखा ” कहाँ से निकला ये कॉकरोच मेरी चप्पल लाओ “।

आयुष्मान खुराना ने यामी गौतम की एक पोस्ट पर कमेंट किया था ” सिंपल रियल गॉड ब्लेस्स “। कंगना ने इस कमेंट पर आयुष्मान को रिप्लाई करते हुए कहा कि बनायीं गयी चीज़ें और आर्टिफीसियल चीज़ें सबसे सिंपल होती है क्योंकि वो उस तरीके से दिखाया जाता है। कंगना ने यामी गौतम जो कि हिमाचल से हैं इनकी खूब तारीफ की और लिखा कि हिमाचल की ब्राइड सबसे सुन्दर होती हैं।
न्यूज़