कंगना रनौत ने शुरू की इंदिरा गांधी के किरदार की तैयारी, कराई बॉडी स्कैनिंग

author-image
Swati Bundela
New Update

चेहरे और बॉडी की स्कैनिंग


कंगना ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फोटो शेयर की जिसमें वह अपने चेहरे पर पेंट और बॉडी स्कैनिंग करवाते हुए दिख रही हैं। उन्होंने दो तस्वीर पोस्ट की जिसमें चेहरे पर ब्लू कलर का पेंट हो रहा है, तो दूसरे में चेहरे में प्रोस्थेटिक प्रोसेस की तैयारी की जा रही है। कंगना ने अपनी बॉडी स्कैनिंग करवाते हुए वीडियो भी पोस्ट की है।

फिल्म को लेकर है एक्साइटेड


कंगना ने कु ऐप के जरिए इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि "एक साल से अधिक समय तक आपातकाल फिल्म पर काम करने के बाद, निर्देशक की टोपी पहन कर खुश हूं, कोई भी इसे मुझसे बेहतर निर्देशित नहीं कर सकता है, शानदार लेखक रीतेस्ट शाह के साथ सहयोग करते हुए, भले ही इसके लिए मुझे और फिल्मों पर सैक्रिफाइस करना पड़े। मैं इसे करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं , मेरा उत्साह बहुत अधिक है, यह एक जबरदस्त जर्नी होने वाली है #इमरजेंसी #इंदिरा।"

फिल्म को कंगना कर रही है डायरेक्ट


पिंकविला के साथ इंटरव्यू में कंगना ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि "यह उनकी दूसरी फिल्म है जिसे वह गाय कर रही हैं। हालांकि मुझे दूसरी फिल्म जिसके लिए मैं तैयार हूं। लेकिन, मैं इंदिरा गांधी की कहानी लाने के लिए बहुत उत्सुक थी जो कभी पर्दे पर नहीं आई है। मैं इस फिल्म की निर्देशक बनकर बहुत खुश हूं।"

कंगना इंदिरा किरदार
न्यूज़ एंटरटेनमेंट