Kangana Ranaut Controversy: 91 साल की फ्रीडम फाइटर कंगना के "इंडिया को आज़ादी भीख मिली है" कमेंट पर भड़की

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

91 साल की फ्रीडम फाइटर कंगना के "इंडिया को आज़ादी भीख मिली है" कमेंट पर भड़की


कंगना ने यह स्टेटमेंट नेशनल मीडिया समिट में दिया है जब यह नाविका कुमार के साथ इंटरव्यू में थीं। इन्होंने कहा कि इंडिया को सही माईने में आजादी 2014 में मिली है। 2014 में इंडिया में भारतीय जनता पार्टी की सर्कार आयी थी। इसके बाद से सभी हाल में ही कंगना को जो पद्मा श्री अवार्ड मिला है उसे वापस लेने का कह रहे हैं। जब कंट्रोवर्सी बहुत ज्यादा बढ़ गयी तब कंगना ने यह तक कहा है कि जिस इंटरव्यू में मैंने अपना स्टेटमेंट दिया है अगर उसी इंटरव्यू में मुझे कोई गलत साबित करता है तो मैं अपना पद्मा श्री खुद वापस लौटा दूंगी। मैं अपने काम का अंजाम भुगतने के लिए तैयार हूँ।
Advertisment

91 साल की फ्रीडम फाइटर कंगना के "इंडिया को आज़ादी भीख मिली है" कमेंट पर भड़की


इसी कंट्रोवर्सी को लेकर एक 91 साल की फ्रीडम फाइटर जिनका नाम लीला चितले है भड़क उठीं। इनकी एक वीडियो सामने आयी है जिस में यह कह रही हैं कि "मेरा नाम लीला चितले है और मैं 91 साल की हूँ। इन्होंने कहा कि कुछ पहले मैंने एक महिला जिसका नाम कंगना रनौत है कि न्यूज़ ब्रॉडकास्ट होते देखि जिस में यह आज़ादी को भीख कह रही थी। इस महिला को प्रेसिडेंटिअल अवार्ड भी मिला है। इसको देखने के बाद मुझे बहुत बुरा और अजीब लगा और गुस्सा भी आया। मैं जब 12 साल की थी तब मैं एक दिन के लिए जेल गयी थी क्योंकि गाँधी जी ने हमें इंग्लिश पढ़ाई का बहिष्कार करने को कहा था।"
Advertisment


इसके बाद इन्होंने कहा कि "हमारे जैसे लोग जो फ्रीडम के लिए जाने क्या कुछ कर बैठे हैं ऑफर न जाने हमने क्या क्या झेला है और यह महिला कहती है फ्रीडम भीख में मिली है। इस पर मैं बहुत गुस्सा हूँ और प्राइम मिनिस्टर से रिक्वेस्ट करती हूँ कि इनको इसका सबक दिया जाए ताकि ऐसा कभी कोई भी न कह पाए।"
न्यूज़