New Update
नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के मंदिर पहुंची कंगना रनौत : बीते दिन शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के मंदिर पहुँच भगवान के दर्शन किए। दर्शन पूरा कर कंगना ने लोगों से अपील की और कहा कि वो उनकी आने वाली फ़िल्म 'थलाइवी' को देखने जरूर जाएँ। kangana ranaut film thalaivi latest news in hindi
फ़िल्म 'थलाइवी' भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तमिल नाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीतिज्ञ जे. जयललिता का किरदार निभाया है। साथ ही, फ़िल्म में प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता, भाग्यश्री, अरविंद स्वामी, नासर, पूर्णा भी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।
समांथा अक्किनेनी ने किया सोशल मीडिया पर फ़िल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना रिलीज़ :
बीते दिन दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने कंगना रनौत की फ़िल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया। समांथा अक्किनेनी द्वारा सोशल मीडिया पर रिलीज़ किए गए गाने का नाम ‘चली चली’ है। यह गाना हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया है।
इस फिल्म में, अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा तीन अन्य महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जानी जाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री, ने फ़िल्म ‘थलाइवी’ में जे. जयललिता की माँ का किरदार निभाया है। भाग्यश्री इस फिल्म से फ़िल्मों में 11 साल बाद दुबारा से आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से बात करते वक्त ‘भाग्यश्री’ ने कहा था कि फ़िल्म में उनके कंगना के साथ कुछ ही सीन हैं, और वो बेहतरीन रूप से उभर कर आए हैं।
तमिल हिट फ़िल्म ‘रोजा’ की जानी-मानी अभिनेत्री मधू शाह इस फ़िल्म में मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (MG Ramachandran) की पत्नी जानकी रामचंद्रन (Janaki Ramachandran) का किरदार निभा रही हैं। इसी के साथ, अभिनेत्री पूर्णा फिल्म में शशिकला (Sasikala) का किरदार निभाती नज़र आएंगी।