/hindi/media/post_banners/vI1UnGQx3TgOV5ofnivz.jpg)
बुर्खा और हिजाब को लेकर अभी इंडिया में सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी चल रही है। यह मामला कर्नाटक के कुछ कॉलेज स्टूडेंट के हिजाब पहनने से शुरू हुआ और आज दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर सभी अपनी अपनी राय सामने रख रहे हैं और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना भी इसको लेकर खुलकर बोली।
Kangana Ranaut On Burkha Controversy
कल कंगना ने इनके इंस्टाग्रम पर एक फोटो पोस्ट की और इस हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर स्टेटमेंट दिया। इस फोटो में एक महिला बिकिनी में है और बहुत सारी महिलाएं भूखे में हैं। इस पर इन्होंने लिखा कि बीते वक़्त से हिस्ट्री से सीखें न कि उसे दोहराएं। "अगर हिम्मत दिखाना चाहते हो तो अफ़ग़ानिस्तान में बुर्खा न पहनकर दिखाएं। अपने आप को आजाद करें न कि कैद।"
Supreme Court On Hijab Controversy
आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग थी जिसे सुनने से कोर्ट ने मना कर दिया है। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया NV रामना ने कहा कि “इस मैटर को ज्यादा बड़े लेवल को न फेलाए, हम सब जानते हैं कि क्या हो रहा है। आप कुछ सोचिए कि क्या इन मसलों को लेकर दिल्ली में आना सही है? नेशनल लेवल पर? अगर कुछ गलत होता है तो हुक प्रोटेक्ट करेंगे।”
सुप्रीम कोर्ट में जो स्टूडेंट ने प्ली फाइल की थी उस में लिखा था कि कर्णाटक हाई कोर्ट ने जो आर्डर दिया है हिजाब पहनकर कॉलेज न आने का वो गलत है। ऐसा होने से एक मुस्लिम लड़की के फंडामेंटल राइट को ठेस पहुँचती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी यह इस प्ली को रिजेक्ट कर रहे हैं और जरुरत हुई तब इस मामले में यह सामने आएंगे।
कर्नाटक हाई कोर्ट का कहना है कि हम इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का और किसी ठोस फैसले पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। तब तक के लिए सभी से आग्रह है कि शांति बना कर रखी जाए और कॉलेज में कोई भी रिलिजन के कपडे पहनकर न आया जाए।