Advertisment

Kangana Ranaut Summoned: कंगना रनौत को दिल्ली के पीस एंड हारमनी पैनल ने बुलावा भेजा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

यह पीस एंड हारमनी पैनल आम आदमी पार्टी के लीडर्स चलाते हैं और इसको हेड (मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव असेंब्ली) MLA राघव चड्डा करते हैं। यह समिति जब दिल्ली के नार्थईस्ट साइड दंगे हुए थे तब बनाई गयी थीं फरवरी 2020 में। इस समिति का काम है ऐसी चीज़ों को देखना जिससे सिटी में कोई डिस्टर्बेंस हो सकता है।

कंगना रनौत के खिलाफ किसने कम्प्लेन फाइल की है? Kangana Ranaut Summoned

Advertisment

कंगना ने सिख कम्युनिटी को टेररिस्ट से लिंक करने वाली एक स्टोरी इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। जिस इंसान ने यह कंप्लेंट फाइल की है उसका कहना है कि फार्मर्स के प्रोटेस्ट को खालिस्तानी मूवमेंट से जोड़कर हमारी भावनाओं को जान पूछकर नुकसान पहुंचाया है।

यह FIR 23 नवंबर को 47 साल के मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन ने की थी। इनका नाम अमरजीत सिंह साधु है और इनके अलावा यह कम्प्लेन शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति ने भी की थी।
Advertisment

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर खालिस्तानी को लेकर क्या लिखा था?


कंगना ने इनके स्टेटमेंट में लिखा था कि आज खालिस्तानी सर्कार का हाँथ जरूर मोड़ रहे हैं लेकिन इससे पहले देश की एक अकेली महिला प्राइम मिनिस्टर ने इनको अपने जूतों के नीचे कुचल दिया था। इन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगातार इनको मच्छर की तरह कुचल दिया था लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए थे। इसको लेकर कंगना के ऊपर सेक्शन 294 A लगाया गया है।
Advertisment


इससे पहले कंगना ने देश की आज़ादी को लेकर बड़ा कमेंट किया था। कंगना ने कहा था कि 2014 से जो पहले था “वो आज़ादी नहीं थी, वो भीख थी और जो आज़ादी मिली है वो 2014 में मिली है”। इसको लेकर कुछ समय पहले जावेद अख्तर भी कुछ बोले थे और अब मुकेश खन्ना ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर बड़ा सा नोट लिखा था।
न्यूज़
Advertisment