कंगना रनौत का ट्वीट डिलीट : ट्विटर के हेट स्पीच के नियमों का किया उल्लंघन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment
सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने एक बयान में कहा, "हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।"

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट पर किया था रिप्लाई

Advertisment

उनके हटाए गए ट्वीट्स में से एक भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट का रिप्लाई था, जिसमें शर्मा ने किसानों के विरोध के दौरान एकजुटता और एकता को सपोर्ट किया था। रानौत ने उस पर अपना रिप्लाई देते हुए लिखा "धोबी का कुत्ता" यानि जो स्टैंड नहीं ले सकता। ट्विटर ने इससे पहले कंगना रनौत के अकाउंट को ससपेंड कर दिया था, जब रनौत ने कुछ टेलीविजन शो प्रोड्यूसर्स को धोखा देने की बात की थी।
Advertisment

कंगना आए दिन कंट्रोवर्शियल कमैंट्स के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं। कभी पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ कभी किसी पॉलिटिकल पार्टी से ट्विटर वॉर करती हुई नज़र आती हैं।

इस ट्विटर वॉर के अलावा कंगना रनौत ‘धाकड़’ नाम की एक एक्शन-थ्रिलर में नज़र आएंगी जिसमें वह अग्नि नाम की एक जासूस की भूमिका निभाएंगी।यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी और इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता जैसे एक्टर्स भी हैं।
Advertisment
रनौत ‘तेजस’ में भी नज़र आएगी, इस फिल्म में वह एयर फ़ोर्स के पायलट के रूप में नज़र आएगी। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह फिल्म Manikarnika Returns: The Legend of Didda का डायरेक्शन करेगी, जो Manikarnika: The Queen of Jhansi की सीक्वल हैं।
एंटरटेनमेंट कंगना रनौत का ट्वीट डिलीट