कंगना रनौत का ट्वीट डिलीट : ट्विटर के हेट स्पीच के नियमों का किया उल्लंघन
कंगना रनौत का ट्वीट डिलीट : कंगना रनौत के कुछ ट्वीट्स वीरवार को ट्विटर ने डिलीट कर दिए। भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत अपनी प्रतिक्रिया देती ही रहती हैं। बुधवार को जब कुछ इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया ,तो उसके बाद कंगना ने भारत के किसानों के विरोध में कई पोस्ट किए थे। उनमे से 2 पोस्ट ट्विटर ने 2 घंटे के अंदर ही हटा दिए थे।सोशल मीडिया साइट ट्विटर का कहना है कि ट्वीट्स में अभद्र भाषा (hate speech) के नियमों का उल्लंघन किया गया हैं इसलिए कंगना रनौत का ट्वीट डिलीट किया गया।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने एक बयान में कहा, “हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।”
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट पर किया था रिप्लाई
उनके हटाए गए ट्वीट्स में से एक भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट का रिप्लाई था, जिसमें शर्मा ने किसानों के विरोध के दौरान एकजुटता और एकता को सपोर्ट किया था। रानौत ने उस पर अपना रिप्लाई देते हुए लिखा “धोबी का कुत्ता” यानि जो स्टैंड नहीं ले सकता। ट्विटर ने इससे पहले कंगना रनौत के अकाउंट को ससपेंड कर दिया था, जब रनौत ने कुछ टेलीविजन शो प्रोड्यूसर्स को धोखा देने की बात की थी।
कंगना आए दिन कंट्रोवर्शियल कमैंट्स के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं। कभी पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ कभी किसी पॉलिटिकल पार्टी से ट्विटर वॉर करती हुई नज़र आती हैं।
इस ट्विटर वॉर के अलावा कंगना रनौत ‘धाकड़’ नाम की एक एक्शन-थ्रिलर में नज़र आएंगी जिसमें वह अग्नि नाम की एक जासूस की भूमिका निभाएंगी।यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी और इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता जैसे एक्टर्स भी हैं। रनौत ‘तेजस’ में भी नज़र आएगी, इस फिल्म में वह एयर फ़ोर्स के पायलट के रूप में नज़र आएगी। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह फिल्म Manikarnika Returns: The Legend of Didda का डायरेक्शन करेगी, जो Manikarnika: The Queen of Jhansi की सीक्वल हैं।