Kangana Request Theatres to Release Thalaivii : फिल्म थलाइवी कुछ थिएटर में नहीं हो रही रिलीज़, कंगना ने सपोर्ट करने को कहा

author-image
Swati Bundela
New Update

Kangana Request Theatres to Release Thalaivii


जब से दो साल से कोरोना आया है तबसे ही ज्यादा मूवी थिएटर में लॉकडाउन के कारण से रिलीज़ नहीं हो पायी हैं। अगर थलाइवी रिलीज़ होती है तो यह तीसरी मूवी होगी बेल बॉटम और चेहरे के बाद। कोरोना के चलते थिएटर्स को बहुत नुकसान हुआ है और वो अच्छे से अच्छे ऑफर्स कंगना द्वारा देने के बाद भी इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं।

कंगना की यह पहली ऐसी वीमेन सेंट्रिक फिल्म है जो कि 90 करोड़ के बजट में बनी है। यह एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयललिता के ऊपर है और लोग इस फिल्म को देखने में बहुत इंटरेस्टेड हैं। इस में उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर पोलिटिकल कर्रिएर तक सभी जरुरी चीज़ें दिखाई गयी हैं।

थलाइवी फिल्म कब रिलीज़ होगी?


जब कंगना के बहुत बोलने के बाद भी इस मूवी को रिलीज़ करने के लिए थिएटर में मंजूरी नहीं दी तब कंगना ने एक वीडियो रिलीज़ की और कहा कि उनके खिलाफ एकजुट होकर ग्रूपिस्म किया जा रहा है। यह फिल्म गणेश चतुर्थी के दिन 10 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी और इस तीन भाषाओँ में रिलीज़ होगी तमिल, तेलुगु और हिंदी। इस फिल्म में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं जैसे कि अरविन्द स्वामी, मधु और भाग्यश्री। हिंदी थिएटर में रिलीज़ होने के 2 हफ्ते बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किए जाएगी। इसके बाद यह तमिल और तेलुगु थिएटर में 4 हफ्ते के लिए रहेगी और फिर नेटफ्लिक्स पर आजाएगी।
न्यूज़