Kangana's Reply on Azadi Statement: कंगना ने कहा गलत प्रूफ होने पर वो पद्मा श्री कर देंगी वापस

author-image
Swati Bundela
New Update

Kangana's Reply on Azadi Statement: हाल में ही कंगना अपने स्टेटमेंट को लेकर कंट्रोवर्सी में फास गयी हैं। कंगना ने नेशनल मीडिया समिट में जब से इन्होंने यह स्टेटमेंट दिया है तब से ही पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। सभी नेटिज़ेंस अलग अलग तरीके के रिस्पांस देते आ रहे हैं और ज्यादातर इनके विरोध में ही हैं।

क्या कहा था कंगना ने इंडिया की आज़ादी को लेकर?

Advertisment

कंगना ने कहा कि इंडिया को सही माईने में आजादी 2014 में मिली है। 2014 में इंडिया में भारतीय जनता पार्टी की सर्कार आयी थी। कंगना ने यह स्टेटमेंट नेशनल मीडिया समिट में दिया है और कहा कि 2014 से जो पहले था “वो आज़ादी नहीं थी, वो भीख थी और जो आज़ादी मिली है वो 2014 में मिली है”।

इस स्टेटमेंट के बाद से कई आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लीडर्स इनके ऊपर देशद्रोह के चार्जिस लगाने का कह रहे हैं और इनका कहना है कि कंगना से पद्मा श्री जो इनकी हाल में ही मिला है वो भी वापस लिया जाए क्योंकि इन्होंने देश के फ्रीडम फाइटर्स का अपमान किया है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1458636106203901958?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458636106203901958%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3848339460345903115.ampproject.net%2F2110290545003%2Fframe.html

Advertisment

https://twitter.com/dnetta/status/1458632854779273216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458632854779273216%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3848339460345903115.ampproject.net%2F2110290545003%2Fframe.html

कंगना ने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया है? Kangana's Reply on Azadi Statement

कंगना ने इस कंट्रोवर्सी के बाद इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि इन्होंने मणिकर्णिका फिल्म के टाइम पर बहुत रिसर्च की है और उसके बाद ही इन्होंने यह स्टेटमेंट दिया है कि जब 1857 में इंडिया में नॅशनलिस्म बड़ा तभी राइट विंग भी बड़ा। इसके बाद अचानक से गाँधी जी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया और नेता जी सुभाष चंद्र बोस क्यों मारे गए और गाँधी ने उनका सपोर्ट क्यों नहीं किया। क्यों इंडिया में पार्टीशन किया गया अंग्रेज़ों द्वारा इसके बाद भी फ्रीडम का जश्न मानाने की जगह क्यों लोगों ने एक दूसरे को मारा। कंगना का कहना है कि वो इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ रही हैं।

Advertisment

कंगना ने यह भी कहा कि सुभाष चंद्र बोस फ्री इंडिया के पहल प्राइम मिनिस्टर बन सकते थे। इंडियन नेशनल कांग्रेस की छोटी सी लड़ाई भी हमें आज़ादी दिला सकती थी। क्यों फ्रीडम भिखारियों की तरह कांग्रेस को दी गयी जबकि राइट विंग उस वक़्त पूरे तरीके से लड़के लेने के लिए तैयार थे। इसके बाद इन्होंने यह भी कहा कि जिस इंटरव्यू में मैंने अपना स्टेटमेंट दिया है अगर उसी इंटरव्यू में मुझे कोई गलत साबित करता है तो मैं अपना पद्मा श्री खुद वापस लौटा दूंगी। मैं अपने काम का अंजाम भुगतने के लिए तैयार हूँ।




न्यूज़