नवजोत गुलाटी के स्टेटमेंट पर भड़की कनिका ढिल्लों, मिला Taapsee Pannu का साथ

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नवजोत ने यह कहा


कनिका को क्रेडिट मिलने पर नवजोत ने तंज कसते हुए कहा कि "अगर तुम बहुत बड़े स्क्रीन राइटर बनना चाहते हो तो तुम प्रोडक्शन हाउस में किस से भी शादी कर लो। जब कोई राइटर परिवार का हिस्सा बन जाता है तो उसे एक्टर स्टार की तरह देखा जाता है।" कनिका नवजोत के इस टिप्पणी पर काफी भड़की और जवाब देने से पीछे नहीं हटी है।
Advertisment

कनिका ने कमेंट पर पलटवार करके यह कहां


कनिका ने इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि "Hi @Navjotalive मैं आपके इस सेक्सियस्ट- नारी विरोधी और मूर्खता से भरे टिप्पणी को देखकर हैरान रह गई। मैं तुम जैसे छोटी सोच रखने वाले लोगों को अपना काम नहीं गिनाऊंगी। क्योंकि मैं जानती हूं तुम जैसे छोटी सोच रखने वाला व्यक्ति कभी नहीं मानेगा कि एक औरत अपने दम पर पहचान बना सकती है। शायद तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। तुम्हारा दिन शुभ हो।"
Advertisment


इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए नवजोत को लिखा है कि "तुम्हारे जैसे राइटर जो मूर्खता दिखाते हैं, उस कारण कई और लोगों को जगह नहीं मिल पाती है जो कि उनका अधिकार है। खुद पर शर्म करो।"
Advertisment

तापसी ने किया कनिका का सपोर्ट


तापसी ने इस टिप्पणी का विरोध करते हुए कनिका के समर्थन में खड़ी हुई है। उन्होंने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि "किसी भी महिला का कामयाबी का क्रेडिट उसे नहीं देना चाहिए जहां वो शादी करती है या वह जिस पुरुष से शादी करती है। आपके अंदर इतनी कड़वाहट है कि आप महिला की कामयाबी को हजम नहीं कर पा रहे है।"
Advertisment

हसीना दिलरुबा के बारे में


हसीन दिलरूबा 2 जुलाई को रिलीज होने वाला है। इसमें तापसी पन्नू के साथ हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मेस्सी भी है। यह फिल्म विनिल मैथ्यू के द्वारा निर्देशित किया गया है।
Advertisment


हसीना दिलरुबा के अलावा कनिका ने जजमेंटल है क्या और मनमर्जियां जैसी फिल्में भी लिखी है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़