New Update
/hindi/media/post_banners/RbetQ8ERzhl8ObjR1MDm.jpg)
जहाँ सरकार हर दिन हमे कह रही है की अगर आप किसी भी विदेश से आये इंसान के कांटेक्ट में आ रहे हैं तो अपने आपको आइसोलेट करवाए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी ही नहीं बल्कि लाखों और लोगों की भी जान बचाते हैं । हालही में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया । वो कुछ दिनों पहले लंदन से आयी थी और फिर लखनऊ में एक पार्टी में भी शामिल हुई थी जिससे कितने लोग न जाने इन्फेक्टेड हुए होंगे ।
जितनी ज़िम्मेसदारी सरकार की उससे कई ज़्यादा हमारी
सरकार बारबार अनाउंसमेंट कर रही है घर में रहने के लिए ।अगर कोई बहुत ही ज़रूरी काम हो तो ही बहार जाए नहीं तो नहीं । फिर भी बहुत से लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं ।और तो और अबसे बड़ी अनाउंसमेंट की अगर आप कही फॉरेन से आये हैं या फॉरेन से आये किसी इंसान के संपर्क में आये हैं तो अपने आपको आइसोलेट करके चेक- अप करवाएं । जहां हमारी सुरक्षा के लिए सरकार ज़िम्मेदार है वहीँ सबसे पहले अपनी हेल्थ के लिए हम खुद ज़िम्मेदार हैं। अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए हमे सारे के सारे प्रिवेंटिव मेजर्स लेने चाहिए ।
जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करें
भारत में फिलहाल कोरोनावायरस दूसरे स्टेज पर है और यह तीसरी स्टेज पर पहुँचने की कगार पर है। भारत के प्रधानमंत्री ने इसे रोकने के लिए 22 मार्च, रविवार को जनता कर्फ्यू का आयोजन करने के लिए बोला है।
कोरोना से बचने के उपाए
- अपने हाथ हर 20 मिनट में धोएं ।
- घर से बाहर अगर बहुत ज़्यादा ज़रूरत हो तभी जाएँ ।
- अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें ।
- बाहर जाने वक़्त सैनिटाइज़रऔर मास्क का इस्तेमाल करें ।