Kanika Kapoor Getting Married? गौतम हाथीरमानी कौन हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update

म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर कनिका कपूर जल्द ही शादी करने वाली हैं।  यह इनकी दूसरी शादी होगी। इससे पहले इन्होंने राज चंदोक से शादी की थी और इनका 2012 में तलाक हो गया था।  

Advertisment

कनिका कपूर इनकी आवाज के लिए जानी जाती हैं और इनका सबसे पहले जो गाना हिट हुआ था वो सनी लियॉन के साथ था बेबी डॉल। हाल में ही इनका एक ओ अंतवा नाम से गाना रिलीज़ हुआ था सामंथा अक्किनेनी के साथ। यह वैसे तो साउथ का गाना था लेकिन पूरी इंडिया और वर्ल्ड में फेमस हो गया है।

गौतम हाथीरमानी कौन हैं?

रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा सुनने को मिल रहा है कि कनिका जल्द ही शादी करने वाली हैं और इनके होने वाले हस्बैंड का नाम है गौतम हाथीरमानी। गौतम लंदन से एक बिजनेसमैन हैं।  इसके अलावा यह दाना ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह इंडस्ट्री विमानन, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य और मैन्युफैक्चरिंग के काम करती है।

कब है कनिका कपूर की शादी?  

अंदाज़ा लगाया गया है कि कनिका कपुर और गौतम हाथीरमानी कल 20 मई को शादी करने वाले हैं।  यह कपल लाफ़ी समय पहले फैसला कर चुके थे कि अब इन्हें शादी करनी है और इसकी प्लानिंग भी यह पिछले 6 महीने से कर रहे हैं। यह दोनों एक दूसरे को पिछले एक साल से ज्यादा से डेट कर रहे हैं।  शादी की तैयारियां जोरो ज़ोरों से चल रही हैं इससे समझ आता है कि शादी की डेट बहुत पास है।  

Advertisment

कनिका कपूर के पहले पति राज चंदोक के साथ तीन बच्चे हैं। इनके नाम हैं अयाना, समारा और युवराज।  सिंगर ने अभी तक इनकी शादी को लेकर कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया है और हो सकता है यह अपनी शादी प्राइवेट रख रहो हों।  

रिपोर्ट्स का ऐसा भी कहना है कि शादी लंदन में होगी।  एक पब्लिकेशन ने कनिका से कनेक्ट करके शादी के बारे में जब पूंछा तो न ही इन्होंने मना किया और न ही हाँ किया।  इन्होंने बस हाँथ जोड़ने वाली इमोजी भेजी बस।  

न्यूज़