कन्नड़ एक्ट्रेस Chethana Raj ने प्लास्टिक सर्जरी के चक्कर में गवाई जान

author-image
Swati Bundela
New Update

चेतना की मौत कैसे हुई?

कन्नड़ की टेलीविज़न एक्ट्रेस चेतना राज की उम्र सिर्फ 21 साल है। यह 16 मई को बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के लिए गयी थीं। इन्होंने वहां जाकर अपनी फैट फ्री प्लास्टिक सर्जरी कराई थी और उसके बाद इनकी डेथ हो गयी।  

Advertisment

रिपोर्ट के हिसाब से ऐसा कहा जा रहा है कि चेतना राज की सर्जरी की रात को तबियत बिगड़ने लगी थी क्योंकि इनके लंग्स में पानी जमा हो रहा था। इसके बाद इनकी हालत सीरियस हुई और इनकी डेथ हो गयी।  

चेतना के माँ बाप का इस हादसे को लेकर क्या कहना है?

चेतना अपने माता पिता से छुपकर सर्जरी कराने के लिए गयी थीं। यह अपने साथ अपने दोस्तों को लेकर गयी थीं। इनके परिवार वालों को जब इस हादसे के बारे में मालूम हुआ तब इन्होंने अस्पताल वालों को ज़िम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।  

इनका कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण से इनकी बेटी की जान गयी है। यह न्यूज़ आज सुबह से सभी जगह वायरल हो रही है और सभी इनकी प्लास्टिक सर्जरी कराने की चॉइस को गलत ठहरा रही हैं।  इनके माता पिता ने हॉस्पिटल समिति के खिलाफ पास के ठाणे में केस दर्ज करवा दिया है।  

एक्ट्रेस चेतना राज ने किन सीरियल में काम किया है?

Advertisment

चेतना को अभी रामयः अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और वहां पर है इनका पोस्टमॉर्टेम किया जाएगा। चेतना साउथ में काफी फेमस हैं और इन्होंने टेलीविज़न सीरियल डेली सोप में काम किया है।  यह गीता और दोरेसानी सीरियल के लिए जानी जाती हैं।  

न्यूज़