Kareena Kapoor Corona Positive: एक्ट्रेस करीना कपूर हुई कोरोना पॉजिटिव, जानिए 10 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Kareena Kapoor Corona Positive, जानिए 10 जरुरी बातें -


1. ऐसी न्यूज़ सामने आयी है कि एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोरा कोरोना के लिए कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किए हैं।

2. कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन थमे नहीं हैं इसलिए सतर्कता से रहना जरुरी है। करीना और अमृता ने सभी जरुरी प्रीकॉशन्स लिए थे इसके बावजूद भी इनको कोरोना हुआ।

3. BMC का कहना है कि इन एक्टर्स को मालूम था कि इनको कोरोना है इसके बावजूद भी यह कई पार्टियों में गए थे और लोगों से मिले थे।

4. इसलिए उन सभी लोगों को RTPCR कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गयी है जो कि इनके कांटेक्ट में थे या फिर उस पार्टी में मौजूद थे जिस में यह गए थे।

5. करीना कपूर और अमृता अरोरा रिया कपूर की पार्टी में भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने के पहले गए थे। यह पार्टी रिया के घर पर ही रखी गयी थी।

6. इस पार्टी में मलाइका अरोरा, करिश्मा कपूर और मसाबा गुप्ता भी थे ऐसा इंडिया टुडे ने कहा है। कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन थमे नहीं हैं इसलिए सतर्कता से रहना जरुरी है।

7. करीना और अमृता ने सभी जरुरी प्रीकॉशन्स लिए थे इसके बावजूद भी इनको कोरोना हुआ। इसलिए आप भी कोरोना से अपना बचाव करके रखें और लापरवाही न करें ।

8. करीना फ़िलहाल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा में जल्द ही नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म बॉलीवुड रीमेक है फ़ोर्ब्सत गंप हॉलीवुड फिल्म की जिसके एक्टर का नाम टॉम हैंक्स है।

9. यह फिल्म अद्वैत चन्दन ने डायरेक्ट की है। यह आमिर खान और करीना कपूर की साथ में तीसरी फिल्म है।

10. कोरोना के टोटल ममले इंडिया में 3,46,97,860 हो गए हैं। इंडिया में फ़िलहाल कोरोना के एक्टिव मामले 91,456 हैं।
न्यूज़