Kareena Kapoor Pregnancy Rumour: कहा सैफ पहले ही दे चुके काफी पापुलेशन में योगदान

author-image
New Update

करीना कपूर इटली में अपने पति सैफ अली खान और अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ छुट्टियां मना रही हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपनी छुट्टियों की एक तस्वीर शेयर की थी जिसकी वजह से यह अफवाह फैल गई कि करीना कपूर से से प्रेगनेंट हो गई है।

अफवाह को बताया झूठ

Advertisment

उनकी प्रेगनेंसी के बारे में उड़ रही अफवाह से इनकार करते हुए उन्होंने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में यह साफ किया कि यह केवल पास्ता और वाइन है। आप शांत रहिए क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। उन्होंने अपनी पोस्ट पर सैफ अली खान के रिप्लाई को भी शेयर किया जिसमें वह लिखती है कि सैफ का कहना है कि वह पहले ही देश की जनसंख्या बढ़ाने में अपना काफी योगदान दे चुके हैं।

कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने सैफ अली खान और उनके दोस्त के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जो वायरल हो गई थी। इस तस्वीर में उनका बाहर निकला हुआ पेट नजर आ रहा था जिसकी वजह से यह अफवाह फैली। 

बैगेज कैरियर में जेह

करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके छोटे बेटे जेह को एयरपोर्ट पर लगेज कैरियर में बैठा हुआ देखा जा सकता है। तस्वीर के बैकग्राउंड में एक साइन बोर्ड पर लिखा है hand baggage allowance। इस तस्वीर के कैप्शन में करीना कपूर ने लिखा कैप्शन सब कुछ कह रहा है और इसके साथ कई तरह की हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की।

Advertisment

रविवार के दिन करीना कपूर ने गुलाबी और सफेद कलर के कपड़े के साथ सफेद जूते मैच किए। इसके अलावा उन्होंने अपना काला स्लिंग बैग भी पकड़ा हुआ था जो उनके आउटफिट पर काफी जच रहा था। अपने छोटे बेटे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा life is beautiful।

इटली से पहले लंदन

करीना कपूर इटली पहुंचने से पहले लंदन में अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रही थी। लंदन में उन्होंने रोलिंग कॉन्सर्ट से लेकर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के मैच तक सब कुछ देखा और हर वह चीज की जो लंदन में किसी व्यक्ति को करनी चाहिए। करीना कपूर की सैफ और उनके दोस्त के साथ की वह तस्वीर भी लंदन की ही है जिससे उनकी प्रेगनेंसी की अफवाह फैली।

करीना कपूर