करीना कपूर ने environment day पर तैमूर की वीडियो डाली

author-image
Swati Bundela
New Update

करीना कपूर environment day तैमूर वीडियो


वीडियो में तैमूर ने ब्लू और पिंक कलर की टॉम एंड जेरी की टी शर्ट और साथ में शॉर्ट्स पहन रखे हैं। इस में वो अपने हांथो से मिटटी का घर बनाने की कोशिश भी कर रहा है। करीना ने ये वीडियो इंस्टाग्राम की रील में पोस्ट की और साथ में कैप्शन लिखा प्रोटेक्ट हील लव।

इस से पहले करीना कब थी न्यूज़ में ?


इस से पहले मदर्स डे करीना ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड वाइट फोटो डाली थी। इस फोटो में तैमूर ने अपने छोटे भाई को गोद में ले रखा था। इसका कैप्शन करीना ने बहुत ही हसनदार लिखा था। इस में लिखा था ” आज पूरी दुनिया उम्मीद पर कायम है और मुझे ये दो लोग उम्मीद देते हैं, इन से मुझे लगता है कि कल अच्छा होगा ” इस के बाद उन्होंने सभी को मदर्स डे विश किया और सभी माँ को स्ट्रांग एंड सुन्दर कहा इसके बाद आखिरी में इन्होने लिखा ” उम्मीद बनाए रखो “।

करीना मदरहुड के बारे में क्या सोचती हैं ?


करीना जब पिछली बार माँ बनी थी तब उन्होंने कहा था कि ” मुझे याद हैं वो लम्बी रातें और दिन जब में सोया नहीं करती थी। कुछ दिन चिड़चिड़े थे जब में अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश किया करती थी तो कुछ आनंदित थे जब में एक नए जीवन को इस दुनिया में लाने का अवसर पाने से खुश थी “।

करीना करियर और मदरहुड के बारे में क्या सोचती हैं ?


करीना कपूर ये मानती हैं कि किसी भी हस्ती का गर्भावस्था में होने का मतलब उनके करियर का अंत नहीं होता है। हमेशा से कई सालों से ऐसा चलता आया कि एक बार आपकी शादी हो जाए या आप माँ बन जाएं तो फिर महिलाएं काम और करियर पर ध्यान नहीं दे सकतीं और उन्हें सब छोड़ घर संभालना होता है। करीना ने इस प्रथा का बहुत ही शानदार तरीके से खात्मा किया है।
न्यूज़ पेरेंटिंग