New Update
इनकी माँ दोनों बच्चियों को अकेले ही खुद की दम पर बड़ा किया। करीना कपूर ने बताया कि पहले इनके पिता को फैमिली से इतना मतलब नहीं रहता था और ये कम ही कांटेक्ट में रहते थे। अब वो एक फैमिली की तरह हैं और ज्याया टच में रहते हैं।
रणधीर और इनकी माँ की शादी 1971 में हुई थी। इन्होंने बबिता के साथ कल आज और कल मूवी की थी जिसके बाद इन्होंने शादी कर ली थी। शादी के करीब 15 साल बाद ये दोनों अलग हो गये थे। हालांकि इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। करीना फ़िलहाल सैफ के साथ हैप्पिली मैरिड हैं और इनके दो बेटे भी हैं।
करीना का कहना है कि प्रेगनेंसी मतलब करियर का अंत नहीं होता है -
करीना कपूर ये मानती हैं कि किसी भी हस्ती का गर्भावस्था में होने का मतलब उनके करियर का अंत नहीं होता है। हमेशा से कई सालों से ऐसा चलता आया कि एक बार आपकी शादी हो जाए या आप माँ बन जाएं तो फिर महिलाएं काम और करियर पर ध्यान नहीं दे सकतीं और उन्हें सब छोड़ घर संभालना होता है। करीना ने इस प्रथा का बहुत ही शानदार तरीके से खात्मा किया है।
प्रेगनेंसी एक प्यारा अनुभव है - करीना
करीना जब पिछली बार माँ बनी थी तब उन्होंने कहा था कि ” मुझे याद हैं वो लम्बी रातें और दिन जब में सोया नहीं करती थी। कुछ दिन चिड़चिड़े थे जब में अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश किया करती थी तो कुछ आनंदित थे जब में एक नए जीवन को इस दुनिया में लाने का अवसर पाने से खुश थी “।