Advertisment

Kashmiri Girl Hafiza Viral Video: कश्मीरी लड़की हाफ़िज़ा ख़राब सड़कों पर रिपोर्टिंग करके हुई वायरल

author image
Swati Bundela
12 Jan 2022
Kashmiri Girl Hafiza Viral Video: कश्मीरी लड़की हाफ़िज़ा ख़राब सड़कों पर रिपोर्टिंग करके हुई वायरल



Advertisment

कश्मीर की एक छोटी सी लड़की जमकर सभी जगह वायरल हो रही है। इस लड़की कने सड़कों की दुर्दशा दिखाते हुए रिपोर्टिंग की और उसके बाद इसकी वीडियोस वायरल हो गयीं।

कौन है काफ़िज़ा खान? Kashmiri Girl Hafiza Viral Video

इस लड़की की उम्र सिर्फ 5 साल है और इसका नामा हाफ़िज़ा है। इसके माता पिता का नाम बिलाल अहमद और शाइस्ता हिलाल है। इस लड़की ने एक 2 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। यह वीडियो फ़ोन से ही शूट की गयी थीं। इस वीडियो में यह कश्मीर की गलियों की सड़कें दिख रही थी। हाफ़िज़ा बता रही थी कि सड़कों की हालत कितनी ज्यादा ख़राब है और कितने गड्ढे हैं। इसने बताया कि इन सड़कों से आने जाने में बहुत परेशानी होती है।

Advertisment

यह वीडियो हाफ़िज़ा की माँ ने शूट की थी। जब उनसे लड़की की वीडियो वायरल होने पर पूंछा गया तब इन्होंने कहा कि हाफ़िज़ा ने ही बताया था कहा कहा कैमरा दिखाओ और कहा कहा फोकस करो। हाफ़िज़ा की माँ ने सिर्फ उसकी रक्वेस्ट पर ऐसे ही यह वीडियो बना दी थी और उनको कोई अंदाज़ा नहीं था कि यह इतनी वायरल हो जाएगी। वीडियो में भी देखा जा सकता है हाफ़िज़ा अपनी माँ से कह रही हैं किस तरीके से कैमरा का कहाँ कहाँ फोकस किया जाए।

लोगों को काफ़िज़ा खान की वीडियो में क्या पसंद आया?

हाफ़िज़ा ने वीडियो में कचड़ा भी दिखाया और कहा कि "सब गन्दा हो गया है" सभी आस पास के लोग ऐसे गंदगी से रह रहे हैं। इस वीडियो को BY साजिद यूसुफ़ शाह ने पोस्ट की थी और कैप्शन डाला था मिलिए कश्मीर की सबसे छोटी रिपोर्टर से। इस विद्ये को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जिस तरीके से इस छोटी सी बच्ची ने साहस के साथ आवाज उठायी वो लोगों को पसंद आ रहा है।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment