Katrina Kaif Tip Tip Song: रवीना टंडन के टिप टिप सांग में नज़र आयी कैटरीना, क्यों बॉलीवुड में हीरोइन हीरो से जल्दी बदल दी जाती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


अक्षय और कैटरीना हाल में ही सूर्यवंशी फिल्म लेकर आये हैं और उसीके गाने का नाम टिप टिप है। कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि जब रवीना ने कैटरीना को इनके गाने गाने में देखा तो उनका रिएक्शन पॉजिटिव था। रवीना ने इस गाने को देखकर कहा कि यह इस गाने में कैटरीना अच्छी लग रही हैं।

क्या कैटरीना रवीना टंडन के सामने टिक पायी हैं?


बॉलीवुड में हमेशा से ही देखते आये हैं कि हीरो हमेशा अपनी से छोटी उम्र के साथ नज़र आते हैं। वहीँ दूसरी ओर कम उम्र का हीरो और उससे बड़ी हीरोइन स्क्रीन पर देखना आजकल इतना नार्मल नहीं माना जाता है। अक्षय कुमार जो कि अभी इनके 50's में हैं इस गाने में अच्छे तो नज़र आ रहे हैं लेकिन कहीं कहीं का रवीना टंडन इस में मिसिंग हैं। कैटरीना की सिल्वर साड़ी में कितनी ही चमक क्यों न हो लेकिन यह रवीना की सिंपल पीली साड़ी से अच्छी नहीं लग रही है।

फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। इससे पहले यह 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी इसेक बाद इसकी डेट 30 अप्रैल रखी गयी थी। इसके बाद कोरोना की लहर में अचानक से मामले बढ़ने के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट कैंसिल ही करदी गयी थी और इसके बाद अब यह फाइनली दिवाली पर रिलीज़ हो गयी है।

सूर्यवंशी फिल्म के रिलीज़ के लिए पिछले 1 साल से ऊपर से इंतज़ार किया जा रहा है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनी है इसलिए इसे मेकर्स थिएटर में रिलीज़ करना चाहते थे और कोरोना के कारण से बार बार यह पोस्टपोन होती जा रही थी।

इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन तीनों ने ही पुलिस वाले का रोल किया है। जैसे कि आपको पता ही होगा कि सिंघम में अजय देवगन थे, फिर रणवीर सिंह सिंघम रिटर्न्स में थे और अब अक्षय कुमार भी इनके साथ जुड़ गए हैं।
एंटरटेनमेंट न्यूज़