Katrina Vicky Wedding Reception: 20 दिसंबर को होगा रिसेप्शन, सलमान खान, शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर होंगे मौजूद

author-image
Swati Bundela
New Update


Katrina Vicky Wedding Reception: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में तो ज्यादा लोग नहीं आ पाए थे इसलिए अब यह अपना शादी का रिसेप्शन अच्छे तरीके से कर रहे हैं। इनके रिसेप्शन में बॉलीवुड के सभी बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद होंगी जैसे कि सलमान खान, रणबीर कपूर और शाहरुख़ खान। इनकी रिसेप्शन की डेट आज से दो दिन बाद 20 दिसंबर की रखी गयी है।

Advertisment

Katrina Vicky Wedding Reception: कैटरीना और विक्की की शादी का रिसेप्शन कहाँ होगा?

यह रिसेप्शन बहुत ही ग्रैंड होगा और मुंबई के फाइव स्टार होटल JW मैरियट में होगा। इन्होंने यह रिसेप्शन क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले रखा है ताकि यह नया साल एक दूसरे के साथ एन्जॉय कर सके। इस कपल की शादी इन्होंने सीक्रेट और सबसे दूर प्लान की थी और ओमिक्रोन के आने के बाद और ही ज्यादा सेफ्टी बड़ा दी गयी थी।

विक्की और कैटरीना की शादी अभी तक की सबसे ग्रैंड शादी रही है। इन्होंने 9 दिसंबर को राजस्थान के बरवारा किले में शादी की है। इन्होंने इनकी शादी की डेट आखिरी दिन तक कन्फर्म नहीं की थी। इनकी शादी में कोई भी फ़ोन, कैमरा और ड्रोन की परमिशन नहीं थी। कल कैटरीना ने शादी के बाद कौशल फैमिली के लिए रसोई की रस्म की और सबके लिए हलवा बनाया था और दोनों कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था। विक्की ने कैटरीना के बनाये गए हलवे के तारीफ भी इंस्टाग्राम के ज़रिए की थी।

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के हालात क्या हैं?

Advertisment

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कारण सेफ्टी पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और सेक्शन 144 भी दिसंबर 31 तक के लिए आगे बड़ा दिया गया है। इससे होगा यह कि कहीं भी ज्यादा लोग एक साथ इक्कठे नहीं हो सकते हैं। यह इसलिए किया गया है क्योंकि क्रिसमस और नई साल पास आ रही है और इस दौरान लोग आपस में ज्यादा मिलते जुलते हैं।

कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी में भी कई कोरोना प्रीकॉशन्स फॉलो किये थे। इन्होंने हर एक गेस्ट को वैक्सीन का डबल डोज़ जरुरी कर दिया था और इसके बाद RTPCR टेस्ट भी कर वाया था। सुनने में आ रहा है कि ऐसा ही कैटरीना और विक्की इनके रिसेप्शन में भी करने वाले हैं।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट