Advertisment

Katrina Vicky Wedding Rules: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में फ़ोन, फोटोज़ और सोशल मीडिया से गेस्ट को रहना होगा दूर

author image
Swati Bundela
01 Dec 2021
Katrina Vicky Wedding Rules: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में फ़ोन, फोटोज़ और सोशल मीडिया से गेस्ट को रहना होगा दूर
Katrina Vicky Wedding Rules : कैटरीना और विक्की कौशल कि शादी कि डेट 9 नवंबर की है। यह फुल हिन्दू रिचुअल के हिसाब से शादी करने वाले हैं। शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की डेट्स 7 और 8 नवंबर की फिक्स करी गयी हैं। जैसा कि आपको पता ही कोरोना का नया वैरिएंट भी आ चुका है इसलिए इनकी शादी में आने वाले लोगों के लिए अलग से नयी गाइडलाइन्स निकली गयी हैं जो इनको फॉलो करनी होगीं।

Advertisment

Katrina Vicky Wedding Rules: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में फ़ोन, फोटोज़ और सोशल मीडिया से गेस्ट को रहना होगा दूर -



1. शादी के वक़्त दूल्हे और दुल्हन के फोटो खींचना भी अल्लॉव नहीं किया जायेगा। क्योंकि इसके लिए मास्क हटाना पड़ेगा और इससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा।

Advertisment


2. कैटरीना और विक्की की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अल्लॉव नहीं किया जायेगा।



3. इनके गेस्ट को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगे होने चाहिए और यह फुल्ली वैक्सीनेटेड होने चाहिए। जिन लोगों को सिंगल डोज़ लगे हैं उनको शादी की जगह पर पहुंचने के 48 घंटे पहले टेस्ट करना होगा।
Advertisment




4. इसके अलावा गेस्ट जब शादी में आएंगे उस वक़्त भी प्रीकॉशन्स फॉलो किये जायेंगे जो कि कोरोना के दौरान किये जाते हैं।

Advertisment


5. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शादी में किसी को मोबाइल अंदर लेकर आना अल्लॉव नहीं किया जायेगा।



6. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोण के आने के बाद से इन्होंने अपनी
Advertisment
शादी की गेस्ट लिस्ट काफी छोटी भी कर दी है और लिमिटेड लोग ही आने वाले हैं।



7. राजस्थान में एक किला शादी के फंक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है। विक्की और कैटरीना फोर्ट बड़वारा (Fort Barwara) में शादी के बंधन में बंधेंगे, जो मूल रूप से राजस्थान के एक शाही परिवार का था।



8. कैटरीना कैफ बहुत नाराज़ हैं की मीडिया को शादी के बारे में काफी बातों के बारे में बता चल गया है क्योंकि कैटरीना एक प्राइवेट और पर्सनल शादी चाहती थी और अपने फैंस को इसके बारे में वो खुद बाद में बताएंगी क्योंकि कैटरीना को उनकी प्राइवेट लाइफ में इंटरफेरेंस पसंद नहीं है।
Advertisment
Advertisment