Advertisment

KBC Contestant Chanchal Singh: बीमारी से परेशान चंचल, शो के दौरान रो पड़ीं

author-image
Swati Bundela
New Update
KBC

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर और सही जवाब देकर कंटेस्टेंट चंचल सिंह हॉट सीट तक पहुंची। कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट चंचल सिंह से जब उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात की तो वह काफी भावुक नजर आई। उनकी पर्सनल लाइफ को जानकर अमिताभ बच्चन भी काफी भावुक और हैरत  नजर आए।

Advertisment

कंटेस्टेंट चंचल सिंह

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सही जवाब देकर कंटेस्टेंट चंचल सिंह हॉट सीट तक पहुंची। अमिताभ बच्चन ने चंचल से उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। चंचल के पास बहुत सी एजुकेशनल डिग्रियां है। लेकिन उनकी लाइफ का एक हिस्सा ऐसा है जिसे लेकर वह काफी भावुक है। शो के दौरान अमिताभ बच्चन में चंचल से उनकी लव लाइफ के बारे में बातचीत की और उनसे जानना चाहा कि उनके जीवन में सबसे खास व्यक्ति कौन है। 

इस सवाल के जवाब में चंचल ने अमिताभ बच्चन को एक वीडियो क्लिप दिखाने का आग्रह किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस वीडियो में उनका सबसे खास कोई है। इस वीडियो क्लिप में चंचल का डॉग दिखाई दिया चंचल के अनुसार उनका डॉग ही उनका सबसे खास है। चंचल ने अमिताभ बच्चन से अपनी पर्सनल लाइफ की बातें भी शेयर की जिसको शेयर करते हुए काफी भावुक हो गई। चंचल ने बताया कि उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस नाम की बीमारी है जिसके कारण उन्हें अपने जीवन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। चंचल के मुताबिक उनके जीवन में एक समय ऐसा था जब उन्हें चीजों को छूने और सूघंने में भी बहुत तकलीफ होती थी। चंचल काफी होशियार है और उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीती है।

Advertisment

क्या है मल्टीपल स्क्लेरोसिस?

मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक प्रकार की ऑटोइम्यून बीमारी है। इस बीमारी में शरीर अपनी ही शरीर की कोशिकाओं पर हमला करता है। इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी और दिमाग काफी प्रभावित होता है। इस बीमारी में हमारा मस्तिष्क हमारी इम्यून और नर्वस सिस्टम पर काफी नकारात्मक प्रभाव डालता है और इस कारण हाथ और शरीर में कंपन महसूस होती है। चलने फिरने में भी रोगियों को काफी तकलीफ होती है। इस बीमारी में रोगियों को काफी मूड स्विंग्स होते हैं और वह चीजों को भूलने लगते हैं। 

Advertisment