/hindi/media/post_banners/87ZgGh5vtLUgT1JWWUBj.jpg)
कौन हैं श्रेया कालरा? एक लड़की की ज़ेबरा क्रासिंग पर डांस करने की वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लड़की का नाम है श्रेया कालरा है और यह एक मॉडल हैं और इंदौर की रहने वाली हैं। यह इंदौर के रसोमा स्क्वायर पर डांस कर रही थी जिसके बाद इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर सभी जगह वायरल हो गयी और इनके ऊपर कई न्यूज़ भी बनाई गयीं।
श्रेया से जब पूंछा गया कि इन्होंने ऐसे बीच सड़क पर डांस क्यों किया तब इन्होंने बताया कि इनका वीडियो बनाने का मकसद लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवेयर करना था। इन्होंने यह वीडियो जब बनाई जब सिग्नल रेड था और इससे इनका कहना है कि जैसे ही सिग्नल रेड होता है सभी को रुक जाना चाहिए और पैदल लोगों को निकलने देना चाहिए।
यह मामला इतना ज्यादा बढ़गया है कि यह पुलिस तक पहुंच गया है। श्रेया ने उस दिन भी 200 रूपए का फाइन भरा था और अभी भी इनके ऊपर केस चल रहा है। इनके ऊपर धरा 290 लगायी गयी है जिसका मतलब होता है पब्लिक प्लेस पर दिक्कत करना।
इन्होंने एक 30 सेकंड की वीडियो पोस्ट की थी और इन्होंने "let me be your women" गाने पर डांस किया था। यह केस इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर ने इस केस में सख्ती से कार्यवाही करने को कहा है।
कालरा का कहना है कि इस वीडियो को लेकर इन्हें मिक्स लोगों के रिएक्शन मिल रहे हैं कोई इसे एक अच्छा एक्शन कह रहे हैं तो कोई इसे व्यूज और ज्यादा वीडियो वायरल करने का तरीका समझ रहे हैं। श्रेया ने यह वीडियो बनाने के मकसद को शुरू से ही एक सोशल कॉज रखा है और वो यही पॉइंट सबसे कह रही हैं। श्रेया कालरा की वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
कौन हैं श्रेया कालरा? क्यों किया था श्रेया कालरा ने ज़ेबरा क्रॉसिंग पर डांस?
श्रेया से जब पूंछा गया कि इन्होंने ऐसे बीच सड़क पर डांस क्यों किया तब इन्होंने बताया कि इनका वीडियो बनाने का मकसद लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवेयर करना था। इन्होंने यह वीडियो जब बनाई जब सिग्नल रेड था और इससे इनका कहना है कि जैसे ही सिग्नल रेड होता है सभी को रुक जाना चाहिए और पैदल लोगों को निकलने देना चाहिए।
यह मामला इतना ज्यादा बढ़गया है कि यह पुलिस तक पहुंच गया है। श्रेया ने उस दिन भी 200 रूपए का फाइन भरा था और अभी भी इनके ऊपर केस चल रहा है। इनके ऊपर धरा 290 लगायी गयी है जिसका मतलब होता है पब्लिक प्लेस पर दिक्कत करना।
इन्होंने एक 30 सेकंड की वीडियो पोस्ट की थी और इन्होंने "let me be your women" गाने पर डांस किया था। यह केस इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर ने इस केस में सख्ती से कार्यवाही करने को कहा है।
लोगों के इस वीडियो को लेकर क्या रिएक्शन थे?
कालरा का कहना है कि इस वीडियो को लेकर इन्हें मिक्स लोगों के रिएक्शन मिल रहे हैं कोई इसे एक अच्छा एक्शन कह रहे हैं तो कोई इसे व्यूज और ज्यादा वीडियो वायरल करने का तरीका समझ रहे हैं। श्रेया ने यह वीडियो बनाने के मकसद को शुरू से ही एक सोशल कॉज रखा है और वो यही पॉइंट सबसे कह रही हैं। श्रेया कालरा की वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें