Advertisment

हार के बाद भी हौसला बढ़ा रहीं हैं काव्या मारन! सनराइजर्स को दिया प्रेरक संदेश

कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद निराश सनराइजर्स हैदराबाद के हौसले को बचाने के लिए काव्या मारन ने उठाया बड़ा कदम। जानिए उन्होंने खिलाड़ियों से क्या कहा?

author-image
Vaishali Garg
New Update
Kavya Maran Motivates SRH After Loss

Kavya Maran Motivates SRH After Loss: IPL 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हौसले पस्त हैं। मगर टीम की मालकिन काव्या मारन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। 

Advertisment

हार के बाद भी हौसला बढ़ा रहीं हैं काव्या मारन! सनराइजर्स को दिया प्रेरक संदेश

निराशाजनक हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं काव्या 

चैम्पियनशिप मैच हारने के गम को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए काव्या खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचीं। आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया था। हार के बाद टीम के मालिकों का खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना वाकई सराहनीय कदम है। 

Advertisment

"आप सभी ने शानदार खेल दिखाया" - काव्या मारन

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए काव्या ने उन्हें टूर्नामेंट के दौरान उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी पर वाकई गर्व महसूस कर रही हूं। आपने T20 क्रिकेट खेलने के तरीके को ही बदल दिया है। हर कोई आपकी चर्चा कर रहा है। हार का एक दिन तो आना ही था, लेकिन आपने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।" 

Advertisment

"आप फाइनल में खेले, ये कोई मामूली बात नहीं"

काव्या ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आगे कहा, "हालांकि हम पिछले साल नहीं जीते थे, फिर भी इस साल इतने सारे फैंस आपका मैच देखने आए, ये इस बात का सबूत है कि आप लोगों में कितनी प्रतिभा है। हां, भले ही KKR जीत गया हो, लेकिन हर कोई आपके द्वारा खेले गए क्रिकेट की ही बात कर रहा है। आप सभी का शुक्रिया और ध्यान रखिएगा। हार जैसा लग रहा है, वैसा बिल्कुल नहीं है। आप फाइनल में खेले, ये कोई मामूली बात नहीं है।"

हालांकि फाइनल हार गए लेकिन काव्या मारन का ये कदम बताता है कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों का कितना समर्थन करता है। निश्चित रूप से इस हार से सीख लेकर अगले सीजन में सनराइजर्स और मजबूत होकर वापसी करेगी।   

SRH Kavya Maran Kavya Maran Motivates SRH After Loss
Advertisment