Advertisment

Kerala Girls NEET : ब्रा और अंडरवियर उतारने के लिए किया मजबूर

author-image
New Update

17 जुलाई, रविवार को केरल राज्य के कोल्लम जिले में मेडिकल की परीक्षा (NEET) हुई थी। इसके अगले ही दिन खबर मिली केरल के कोल्लम जिले में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने आई लड़कियों को उनकी ब्रा और अंडरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया। यह चौका देने वाली घटना सबके सामने तब आई जब एक लड़की के पिता ने केरल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

सिक्योरिटी चेक में metal hook की वजह से उतरवाई ब्रा

कोल्लम जिले के neet (National eligibility entrance test) सेंटर पर सिक्योरिटी चेक के दौरान लड़कियों को फीमेल सिक्योरिटी गार्ड द्वारा अपनी ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया। सिक्योरिटी चेक के वक्त ब्रा में लगा मेटल हुक बीप कर रहा था। इसकी वजह से लड़कियों को कहा गया कि अगर वह अपने इनरवियर नहीं उतारेंगे तो उन्हें मेडिकल एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा।

उनसे पूछा गया "तुम्हारा भविष्य तुम्हारे लिए बड़ा है या तुम्हारे अंडर वियर? हमारा वक्त बर्बाद मत करो और इन्हें उतारो।"  जिस लडकी के पिता ने शिकायत दर्ज़ कराई उस लड़की को यही कहा गया था।

Advertisment

Inner wear से भरा था स्टोररूम

यह घटना Mathorama institute of information technology में घटी थी लेकिन इंस्टीट्यूट ने इसकी कोई भी जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया है। कॉलम पुलिस के चीफ के बी रवि ने यह कंफर्म किया कि लड़की के पेरेंट्स ने शिकायत दर्ज कराई है। एक पूरा स्टोररूम फीमेल छात्राओं के इनर वियर से भरा हुआ था।

लड़की के पिता ने बताया कि "सिक्योरिटी चेक के दौरान लड़की की ब्रा के मेटल हुक को मेटल डिटेक्टर ने डिटेक्ट कर लिया। इसके बाद उसे ब्रा उतारने के लिए कहा गया। लगभग 90% लडकियों को अपने इनर वियर उतारने के लिए मजबूर किया गया। ये सभी इनर वियर स्टोररूम में रखवाए गए। परीक्षा देने आई छात्राओं को इस घटना की वजह से mental disturbance हुआ और वे परीक्षा में पूरी तरह से ध्यान नहीं लगा पाई।"

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने इनर वियर से भरा स्टोररूम देखा। वहां बहुत सी लड़कियां रो भी रही थीं क्योंकि उन्हें मेंटली टॉर्चर किया गया। कुछ लड़कियां तो अपने हुक काट कर उन्हें सिल रही थीं।

Kerala Girls NEET
Advertisment