Advertisment

Kerala High Court: कोर्ट ने एक्टर दिलीप की सेक्सुअल असाल्ट के खिलाफ दलील को ख़ारिज किया

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Kerala High Court: आज 8 मार्च को केरला हाई कोर्ट ने एक्टर दिलीप की दलील खारिज कर दी है। इन्होने 2017 में हुए सेक्सुअल असाल्ट मामले में इन्वेस्टीगेशन बंद करने को कहा था। इस में इनका नाम है 8th दोषी के रूप में।

कोर्ट ने क्या फैसला लिया है?

आज इस केस में कोर्ट ने कह दिया है कि इस केस में इन्वेस्टीगेशन बंद नहीं होने वाली है और जिस डेट को रिपोर्ट फाइल होनी चाहिए थी उसी डेट को होनी चाहिए। इस मामले एक महिला एक्टर का है जो कि एक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्टर हैं।

Advertisment

एक्टर दिलीप के ऊपर इस मामले में एक और केस भी दर्ज किया गया है जो कि केरला क्राइम ब्रांच ने किया है। इनके अलावा 5 और लोगों पर यह केस दर्ज किया गाया था। इनके ऊपर आरोप थे कि इन्होने सेक्सुअल असाल्ट केस में इन्वेस्टीगेशन कर रहे ऑफिशल्स को डराने धमकाने की कोशिश की थी।

17 फरवरी 2017 की बात है जब एक तमिल, तेलुगु और मलयालम एक्टर को कुछ लोगों को अगवाह कर इनके साथ एक कार में अश्लील हरकतें की थीं। इस में से एक गुन्हेगार एक्टर दिलीप हैं। जब इन्होंने इस केस की इन्वेस्टीगेशन रोकने को कहा था तभी सर्वाइवर का कहना था कि वो इस केस की तय तक जाना चाहती हैं और सभी गुन्हेगार के नाम सामने लाना चाहती हैं।

सेक्सुअल असाल्ट सर्वाइवर का क्या कहना है?

Advertisment

इस केस के बारे में इन्होंने न्यूज़ मीडिया से बात भी की और कहा कि "2017 में जो हुआ उससे मेरी पूरी लाइफ उलट पलट हो गयी थी। कभी मैं खुद को ज़िम्मेदार मानती थी तो कभी यह सोचती थी कि खास सब पहले जैसा हो पाता और मैं सब ठीक कर पाती।"

इन्होंने कहा "मैं अब एक सर्वाइवर हूँ न कि शिकार। अगर मैं यह सब झेल गयी हूँ तो अब मैं अपना साथ आखिर तक नहीं छोडूंगी। मैं उन सब महिलाओं के लिए लड़ूंगी जो मेरे साथ कड़ी हैं। "


न्यूज़
Advertisment