Advertisment

Koffee With Karan Ep. 8 Details: कबीर सिंह और प्रीती दिखे साथ

koffee with karan

सीजन 7 के पिछले एपिसोड 7 में कियारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा आये थे विक्की कौशल के साथ। शो के होस्ट करण जौहर अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा गॉसिप निकाल सकें लेकिन सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी रिलेशनशिप को बहुत सीक्रेट रख रखा है और कुछ भी साफ़ बोलने से कटरा रहे थे।  

Advertisment

प्रोमो में क्या है?

करण प्रोमो में कियारा से पूंछते हैं कि इन सेलिब्रिटीज का नाम सुनकर क्या दिमाग में आता है। पहला वो पूंछते हैं शाहिद कपूर तब वो कहती हैं प्रीती। क्योंकि शाहिद और कियारा की हिट फिल्म कबीर सिंह में इनका नाम प्रीती और कबीर था।  दूसरा करण पूंछते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा तब शहीद चिढ़ाते हैं कियारा कहकर।  एपिसोड 6 में करण ने पूंछा था कि सिद्धार्थ ने अपने फ़ोन में कियारा का नंबर किस नाम से सेव किया तब उन्होंने "कि" नाम बताया था।  

कियारा अडवाणी ने रिलेशनशिप को लेकर क्या कहा?

करण कियारा से कहते हैं कि क्या तुम अपनी रिलेशनशिप को सबसे सामने मान नहीं रही हो तब कियारा कहती हैं ऐसा नहीं है मैं मना नहीं कर रही हूँ। शाहिद कपूर ने शो में थोड़ी तो हिंट दे दी है कि हो सकता है जल्द ही सिद्धार्थ और कियारा की शादी की गुड न्यूज़ मिले। तब करण जौहर कहते हैं बच्चे बहुत क्यूट होंगे।  जैसे जैसे कॉफी विथ करण आगे बाद रहा है यब और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। अब  तक इसके जितने भी एपिसोड आये हैं सभी के सभी हिट रहे हैं और हैडलाइन में बने रहे हैं 

एपिसोड में 5  में एक्ट्रेस सोनम कपूर भाई अर्जुन कपूर के साथ आयी थीं और 19 अगस्त को इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।सोनम लम्बे समय से प्रेग्नेंट थीं और इनका फुल टाइम चल रहा था जब इन्होंने कॉफी विथ करण के लिए शूट किया था।  

#shahid kapoor #kiara advani #Koffee With Karan
Advertisment