कीर्ति कुल्हारी ने बताया शादी को एक ओवररेटेड कॉन्सेप्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

कीर्ति कुल्हारी ने बताया शादी को ओवररेटेड


अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी जिन्होंने साल की शुरुआत में अपने पति साहिल सहगल के साथ रिश्ता खत्म करने की बात सोशल मीडिया के सामने रखी थी, उसके बाद कीर्ति ने शादी को ओवररेटेड बताया।

कीर्ति के अनुसार," शादियों को बिन मतलब कपल के अलावा बाकी दुनिया के लोगों से भी जोड़ा जाता है। उनके लिए, शादी सिर्फ दो लोगों के बीच का रिश्ता होता है न कि बाकी चीजों और लोगों के बीच का।"

कीर्ति हुई थीं अपने पति से अलग


अप्रैल के महीने में, कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक नोट जारी करते हुए लिखा," पेपर पर नहीं पर जिंदगी में हम(वह और उनके पति) अलग हो रहे हैं, किसी से अलग होने का फैसला आसान नहीं होता पर जो है सो है। मैं अब एक अच्छे प्लेस में हुं।"

जब कीर्ति से पूछा गया कि उन्हें कब महसूस हुआ कि शादी एक ओवररेटेड कॉन्सेप्ट है तो उन्होंने जवाब दिया," इस चीज का एहसास मुझे शादी के दौरान ही होने लगा...मैं ये नहीं कह रही कि प्यार या साथ में रहना ओवर रेटेड है बल्कि शादी का कॉन्सेप्ट जो है , वो ओवररेटिड है। मैं किसी से प्यार कर सकती हुं , किसी के साथ एक अच्छा रिश्ता बना सकती हूं और मैं फिर भी उससे शादी न करने का फैसला ले सकती हुं।
Advertisment
"

उन्होंने आगे कहा ," हमारे समाज में शादी का जो आइडिया या कॉन्सेप्ट चलता है मुझे भी यही सिखाया गया था। पर शादी में रहने के बाद मुझे एहसास हुआ और मैंने कहा," शादी में ऐसा क्या है जो हम इसको एक हौआ (बड़ी बात) बनाते हैं ? हां, हमारे कल्चर के लिए शादी जरूरी है पर शादी दो लोगों के बीच का ही मामला रहना चाहिए। उनके दिल जुड़े रहने चाहिए।"

"मुझे माफ कीजिए, पर शादी दो फैमिलीज के बीच का भी मामला नहीं होता है। यह दो लोगों के साथ ही शुरू होती है और उन्हीं के साथ खतम होती है और ये मेरे लिए ऐसी ही है। तो मैं जो करना चाहूं वो कर सकती हूं , चाहे किसी के साथ न रहूं या रहूं बिना शादी शब्द को बीच में लाए।" कीर्ति ने आगे बताया।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट सोसाइटी रिलेशनशिप