koffee With Karan Ep. 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल आएंगे नज़र

author-image
Swati Bundela
New Update
koffee with karan

कॉफी विथ करण अभी सबसे हिट शोज में से एक है। इस शो का फ़िलहाल सीजन 7 चल रहा है और इसके अभी तक 6 एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके हैं। अब इसका एपिसोड 7 रिलीज़ होने वाला है। इस एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल नज़र आने वाले हैं। 

Advertisment

विक्की कौशल ने हाल में ही कैटरीना कैफ से शादी की है और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अफवाह है कि यह कियारा अडवाणी को डेट कर रहे हैं। ऐसे में कॉफी विथ करण के लेटेस्ट यानि कि 7th एपिसोड को देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

प्रोमो में क्या दिखाया गया?

प्रोमो में करण विक्की कौशल को चिढ़ाते हैं कि कैसे इस सोफे ने उनकी जिंदगी बदल दी। यह वह सोफे है जहां कैटरीना कैफ ने कहा कि वह विक्की के साथ अच्छी दिखेंगी। विक्की ने जब यह जाना तो उसके होश उड़ गए।  2022 में विक्की और कैटरीना ने शादी कर ली। सिद्धार्थ भी विक्की को चिढ़ाता है और कहता है, 'इस्का तो रोका हुआ था याहा पे'। 

करण विक्की कौशल से पूछते हैं कि वह सिंगल होने के बारे में क्या याद करते हैं। उनका जवाब निश्चित रूप से बहुतों का दिल जीत लेगा। करण जोहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से उनकी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के बारे में भी पुछा है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की रिलेशनशिप

Advertisment

करण जौहर सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं कि इस सोफे में जो कोई बैठता है कुछ मांगता है तो वह जरूर ही पूरा होता है क्यों ना आज आपकी कियारा से शादी की विश मांग ले यहां पर। तब सिद्धार्थ कहते हैं कि" मैं एक ब्राइटर और हैप्पी फ्यूचर चाहता हूं।" यह देखने को काफी दिलचस्प होगा एपिसोड 7 में क्या सिद्धार्थ यह एक्सेप्ट करते हैं कि कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड है।

एपिसोड के प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि करण दोनों से बहुत ही मजेदार सवाल पूछने वाले हैं जो जनता को बेहद ही पसंद आएंगे। क्योंकि लगभग हर फैन अपने  फेवरेट एक्टर के बारे में हर कुछ जानना जानने में दिलचस्पी रखता है। 

कुल मिलाकर यह एपिसोड भी बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है और 6 एपिसोड की तरह, लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है इस एपिसोड का। 

Advertisment

विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और इसी फैन फॉलोइंग के कारण उनकी चाहने वाले काफी बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जब से इसका टीचर आया है सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।  

koffee with karan