Kolkata Flyover Viral Video: कोलकाता की एक इन्फ्लुएंसर ने फ्लाईओवर पर "मैं आई हूँ यूपी बिहार लूटने" पर डांस किया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पुलिस ने इस केस में क्या कार्यवाही की है? Kolkata Flyover Viral Video


कोलकाता पुलिस ने इनके खिलाफ आज 21 सितम्बर को केस दर्ज किया है। इनको पुलिस द्वारा हेडक्वार्टर आने का नोटिस भेजा गया है। जब इन्होंने वीडियो शूट की जब भयंकर बारिश हो रही थी ओर इन्होंने "मैं आई हूँ यूपी बिहार लूटने" गाने पर डांस किया था। यह एक 1999 का सांग जिस में हीरोइन शिल्पा शेट्टी थीं।
Advertisment

यह अक्सर ऐसे ही पब्लिक प्लेसेस पर वीडियो बनाती हैं और इनकी फैन फॉलोविंग भी अच्छी खासी है। इन्होंने यह डांस की वीडियो इनके फेसबुक पर शेयर की थी। इस वीडियो को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी हो चुकी है।
Viral Video Link Click here 
Advertisment

Sandy Saha Instagram Account link click here 
Advertisment

ऐसा ही सिमिलर केस Indore Viral Girl


इंदौर में कुछ समय पहले एक लड़की ने बीच रोड पर ऐसे ही डांस की वीडियो बनाई थी। एक लड़की की ज़ेबरा क्रासिंग पर डांस करने की वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस लड़की का नाम है श्रेया कालरा है और यह एक मॉडल हैं और इंदौर की रहने वाली हैं। यह इंदौर के रसोमा स्क्वायर पर डांस कर रही थी जिसके बाद इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर सभी जगह वायरल हो गयी और इनके ऊपर कई न्यूज़ भी बनाई गयीं।
Advertisment

श्रेया से जब पूंछा गया कि इन्होंने ऐसे बीच सड़क पर डांस क्यों किया तब इन्होंने बताया कि इनका वीडियो बनाने का मकसद लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवेयर करना था। इन्होंने यह वीडियो जब बनाई जब सिग्नल रेड था और इससे इनका कहना है कि जैसे ही सिग्नल रेड होता है सभी को रुक जाना चाहिए और पैदल लोगों को निकलने देना चाहिए।

यह मामला इतना ज्यादा बढ़गया है कि यह पुलिस तक पहुंच गया है। श्रेया ने उस दिन भी 200 रूपए का फाइन भरा था और अभी भी इनके ऊपर केस चल रहा है। इनके ऊपर धरा 290 लगायी गयी है जिसका मतलब होता है पब्लिक प्लेस पर दिक्कत करना।
न्यूज़