क्षमा बिंदु ने 8 जून को खुद से ही शादी कर ली। उनकी उम्र 24 साल है। उनकी खुद से शादी करने की खबर कई दिनों से सोशल मीडिया पर फैल रही थी। उन्होंने बताया कि वह पहले 11 जून को शादी करने वाली थी लेकिन उन्होंने अपनी शादी को प्रिपोन्ड कर दिया और 8 जून को ख़ुद से शादी कर ली।
उन्हें डर था कि शादी वाले दिन कई लोग रास्ते में बाधा बन सकते हैं और कॉन्ट्रोवर्सी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने तारीख बदल दी। वह नहीं चाहती थी कि कोई भी उनका खास दिन खराब करें।
बिंदु ने अपनी पसंद के वेन्यू, मंदिर में शादी नहीं की। इस शादी में ना तो कोई दूल्हा मौजूद था और ना ही कोई पंडित। शादी की सेरेमनी में केवल बिंदु के करीबी 10 दोस्त शामिल हुए थे। जब बिंदु अपने मनपसंद की वेन्यू में शादी नहीं कर पाई तो उन्होंने अपने घर में ही अपनी शादी की सभी रस्में की। वहां कोई भी पुजारी मौजूद नहीं था। बिंदु ने अपनी मेहंदी और हल्दी की रस्म भी घर पर ही पूरी की।
बिंदु को भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता सुनीता शुक्ला के विरोध का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि ऐसी शादियां हिंदुत्व के खिलाफ है। इसी के चलते जो पंडित बिंदु की शादी कराने के लिए राजी था उसने इंकार कर दिया। ऐसे में बिंदु को पंडित की गैर हाजरी में ही अपनी शादी के फेरे लेने पड़े।
मिला सोशल मीडिया का समर्थन
ट्विटर पर लोगों ने बिंदु की शादी का जमकर समर्थन किया। एक राजनीतिज्ञ सुपर्णो सतपथी ने बिंदु का समर्थन करते हुए कहा कि बिंदु बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा है। तो वहीं बिंदु की प्रशंसा करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि बेशक बिंदु अपने पसंद के वेन्यू में शादी ना कर पाई हो लेकिन उनके पास जनता की पूरी सपोर्ट है।
पत्रकार मंजू लता ने कहा कि यह #मैंअपनीफेवरेटहूं का एक्स्ट्रीम उदाहरण है। खुद से ही शादी करके बिंदु ने सोलोगामी को सही चीज़ बताया है। सुनीता शुक्ला के कमेंट का रिप्लाई देते हुए एक व्यक्ति ने कहा बिंदु कोई गुनाह नहीं कर रही है जिसकी उन्हें सजा मिले। यह उनकी अपनी जिंदगी है और खुद से शादी करना उनकी मर्जी। उन्हें अपनी तरीके से जिंदगी जीने का पूरा अधिकार है। तो वहीं एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि यह एक बेवकूफी है और बिंदु को साइकियाट्रिस्ट की ज़रूरत है।
बिंदु ने बताया कि जब वह छोटी थी तो खुद से शादी करने के सपने देखा करती थी। उनके लिए सोलोगामी खुद से प्यार जाहिर करने का एक तरीका है। वह हमेशा से ही सोलोगामी को साधारण बनाना चाहती थी। उन्हें शादी करने के लिए किसी दूल्हे की जरूरत नहीं है।