कुशाल टंडन ने सुशांत सिंह राजपूत के गाने को शेयर कर किया, अंकिता लोखंडे को टैग

author-image
Swati Bundela
New Update
Kushal Tandon dedicates Sushant song to Ankita in hindi

टेलीविजन सीरियल पवित्र रिश्ता से सबके दिलों में जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कुशाल की स्टोरी को 'Awwwww' लिखते हुए शेयर किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। और साथ-ही इस विडिओ को लोगों से बेहद प्यार मिल रहा है, जिससे यह तो साफ़ हो गया है कि लोगों के दिलों में आज भी सुशांत की यादें और उनकी बेहतरीन कलाकारी जिंदा है। Kushal Tandon dedicates Sushant song to Ankita in hindi

छह सालों तक सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी अंकिता लोखंडे :


सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे, एक-दूसरे के साथ छह सालों तक रिश्ते में रहे। और दोनों ने अपने रिश्ते को साल 2016 में खत्म किया। सुशांत की मौत 14 जून, 2020 में उनके बांद्रा के अपार्टमेंट में हुई थी। जिसके बाद सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। इन सभी कारणों से अंकिता डिप्रेशन में चली गई थी और उन्होंने डिप्रेशन के साथ एक लंबी जंग भी लड़ी।

कुछ समय पहले अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सबके साथ अपनी डिप्रेशन की जंग को शेयर किया था। अंकिता ने अपनी डिप्रेशन की जंग के साथ अपनी ट्रोलिंग को लेकर भी कई बातें लोगों के सामने रखी थी। विडिओ में अंकिता ने बताया था कि वो सुशांत की मौत के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थी। और तब उनका साथ केवल उनके परिवार ने दिया।

साथ-ही, अभिनेत्री अंकिता ने बताया था कि लोगों से उनको बहुत नफ़रत मिली, जब उन्होंने अपने बुरे वक्त में इंस्टाग्राम पर विडिओ बनाकर डाली। अंकिता ने कहा कि हर किसी का अपना तरीका होता है, खुद को ठीक रखने का और मोटीवेट करने का। ”मैं विडिओ बनाकर और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर खुदको सकारात्मक रखने की कोशिश करती थी।”







एंटरटेनमेंट Kushal Tandon dedicates Sushant song to Ankita in hindi