Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: फेमस टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" फिर से करने जा रहा है टीवी पर वापिसी

author-image
Swati Bundela
New Update


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 2000 दशक का फेमस टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" फिर से करने जा रहा है टीवी पर वापिसी , आज से होने जा रहा रिपीट टेलीकास्ट शुरू। साल 2000 का स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो जिसनें कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और शो के हर किरदार ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई, आज इसका रिपीट टेलीकास्ट यानि 16 फरवरी 2022, बुधवार से स्टार प्लस चैनल पर होने जा रहा है। यह हर शाम 5 बजे टेलीकास्ट होगा।

Advertisment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: इस शो की कहानी क्या थी? 

यह टीवी शो जॉइंट फैमिली पर बेस्ड था। शो में मिहिर वीरानी अपने परिवार की पुजारी की बेटी तुलसी से शादी करने का फैसला करता है पर मिहिर की माँ इस रिश्ते से नाखुश होती है और तुलसी के जीवन में कई बाधाएं पैदा करने की कोशिश करती है। यह टीवी सीरियल 8 साल तक चला। इस ऐतिहासिक शो ने टीवी की दुनिया पर सबसे लंबा चलने वाला व पॉपुलर रहने वाला रिकॉर्ड बनाया। इस टीवी सीरियल ने हर देशवासी के दिल में जगह बना ली थी और अब भी इसका क्रेज दिखाई दे रहा है।

इस शो की मुख्य कास्ट है- स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के किरदार में, साथ रोनित रॉय, अमर उपाध्याय, शुभा शिवपुरी, अपरा मेहता, हितेन तेजस्विनी, दिनेश ठाकुर आदि शामिल थे।

स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी" सीरियल को लेकर क्या कहा?

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने शो का प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा - "इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताज़ा हो गई, जब भी पीछे मुड़कर देखती हूँ तो मुझे हर वो पल याद आ जाता है जिसने इस शो को सबसे ज़्यादा प्यार मिलने वाला शो बनाया, उसी के प्यार के साथ जुड़िए सफर से दोबारा"। इसी के साथ उन्होंने स्मृति ईरानी, रोनित रॉय को टैग कर पूछा कि उन्हें प्रोमो देख कैसा लग रहा है? इस पोस्ट को स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिपोस्ट कर लिखा - The Magic Of Memories.

Advertisment

इस खबर को सुनकर फैंस बहुत खुश है , उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- wowwww, यादें ताज़ा हो गयी एकता। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये एक ऐसा सीरियल है, जिसे पूरा देश देखता है और दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज इसका पार्ट-2 शुरू करो।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट