Advertisment

Lakhimpur Kheri Antim Ardas: लखीमपुर खेरी केस में प्रियंका गाँधी किसानों की अंतिम अरदास में पहुंची

Lakhimpur Kheri  - उत्तर प्रदेश के लखीमपुर केस में 3 अक्टूबर को कई किसान की जान चली गयी थीं। यूनियन मिनिस्टर आशीष मिश्रा के बेटे अजय मिश्रा ने इन आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर कार चला दी थी। अजय मिश्रा अभी 3 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में हैं और पुलिस ने यह भी कहा है कि यह इनके साथ कोपरेट नहीं कर रहे हैं।

Advertisment

लखीमपुर खेरी केस में प्रियंका गाँधी किसानों की अंतिम अरदास में पहुंची (Lakhimpur Kheri ) -



इन किसानों की इस तरह हत्या होने के बाद से सभी पोलिटिकल पार्टी और ज्यादा एक्टिव हो गयी हैं। कांग्रेस की प्रियंका गाँधी और राष्ट्रीय लोक दल के चीफ जयंत चौधरी इन किसानों के लिए किये गए अंतिम अरदास के लिए पहुंचे। कांग्रेस के 7 लोगों की टीम प्रेजिडेंट राम नाथ कोविंद से भी मिलेंगे और उनको लखीमपुर वायलेंस को लेकर रिपोर्ट देंगे और अजय मिश्रा का पार्टी से रेसिग्नेशन की मांग करेंगे।

Advertisment

प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी ने लखीमपुर केस को लेकर क्या कहा?



प्रियंका गाँधी इस केस में काफी लम्बे समय से जुडी हुई हैं और लगातार इन किसानों के पास जाकर इनको तसल्ली दे रही हैं। प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी इन परिवारों से जब मिले भी थे जब उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने इन्हें परमिशन दे दी थी। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी तीन परिवारों से मिली और वह सबके सब सिर्फ न्याय मांग रहे थे न कि पैसे और कंपनसेशन।
Advertisment




राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर के लिए सीतापुर से साथ में ही निकले थे जहाँ पर प्रियंका को हाउस अरेस्ट करके रखा गया था। इनको सोमवार से नज़रबंद ककरे रखा गया था वो भी बिना किसी लीगल नोटिस के। इनके साथ पंजाब के चीफ मिनिस्टर चरणजीत सिंह छन्नी और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल गए थे। प्रियंका ने बाकि परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन रखा है।

Advertisment


जब प्रियंका को हाउस अरेस्ट किया गया था तब राहुल गाँधी ने इस सब वारदात के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा था ” प्रियंका में जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, यह सब तुम्हारा साहस देखकर आश्चर्य चकित हो गए हैं। इस अहिंसक लड़ाई में हम न्याय के लिए लड़ेंगे और हमारे देश के अन्नदाता को जितवाएँगे।



प्रियंका गाँधी पुलिस को ऐसा कहते पायी गयीं कि वारंट या फिर आर्डर निकालो वरना में यहाँ से हिलने वाली नहीं हूँ। अगर तुम मुझे कार में लजाओगे तो में किडनेपिंग का केस दर्ज करवा दूंगी। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस ट्विटर पर तो ऐसा भी पोस्ट किया गया था कि प्रियंका को ले जाते वक़्त उनको कपडे खींचे गए थे और उनका हाँथ भी मुड़ गया था।
#न्यूज़
Advertisment