वैक्सीनेशन की तस्वीर ना पोस्ट करने पर फैंस ने उठाया सवाल, लारा दत्ता ने ऐसे दिया जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update

फैंस का पोस्ट पर रिएक्शन


लारा दत्ता के एक फैन ने उनसे वैक्सीन लगाने की बात पर सवाल पूछा। इसका जवाब देते हुए लारा ने कहा कि "हां सिर्फ इसलिए कि मैंने वैक्सीन लगाते हुए फोटो पोस्ट नहीं किया इसका मतलब यह नहीं कि मैंने वैक्सीन नहीं लगवाई है।" जिसके बाद उनके फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दिए है। एक फैन ने लिखा कि "क्या आपको यह समाज स्वीकार करेगा?" वही दूसरे फैन ने कहा कि " आजकल वैक्सिंग के सर्टिफिकेट से ज्यादा जरूरी वैक्सीन की फोटोग्राफ है।"

वहीं कुछ और लोगों ने भी लारा की तारीफ की हैै। एक ने  कहा कि "आपका जवाब अच्छा लगा, आप सवेज क्वीन हो और मैं इसके लिए तैयार नहीं था। दूसरे यूजर ने कहा कि आपको अपना वैक्सीनेशन फोटो पोस्ट करनी चाहिए थी। आप एक पब्लिक फिगर है, आपको लोगों को प्रेरित करना चाहिए।

इन सेलेब्स ने की वैक्सीनेशन की तस्वीर शेयर


कई सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जो वैक्सीनेशन के बाद अपनी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रहें हैं। अभी तक सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, अंकिता लोखंडे और आरती सिंह ने किया है।

इतने साल की है लारा


अगले महीने ही अप्रैल में लारा दत्ता ने 43वा जन्मदिन मनाया था। उनके पति टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें विश किया था। लारा और उनके पति की शादी 2011 में हुई थी और अब उनकी बेटी भी है।

लारा दत्ता वैक्सीनेशन
एंटरटेनमेंट न्यूज़